भाजपा विधायक प्रमोद कुमार मोतिहारी:महाराणा प्रताप की 426वीं पुण्यतिथि पर शहर के स्टेशन रोड स्थित महाराणा प्रताप के मूर्ति पर भाजपा,जदयू और कांग्रेस के अलावा अन्य दलों के नेताओं ने माल्यार्पण किया. इस दौरान महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए भाजपा नेताओं के साथ पहुंचे नगर विधायक व पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने अपनी भड़ास निकाली.
पढें- Ramcharitmanas Controversy: जदयू के दबाव के आगे नहीं झुकी राजद , महा संकट में महागठबंधन..
बोले बीजेपी विधायक- 'चंद्रशेखर को सात समुद्र पार खदेड़ देंगे': महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के बहाने प्रमोद कुमार ने शिक्षामंत्री प्रो. चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर दिए विवादित बयान पर हमला किया है. उन्होंने महागठबंधन के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि आज हम संकल्प लेते हैं कि इनको सात समुद्र पार खदेड़ दिया जाएगा. महागठबंधन के शिक्षा मंत्री ने राम के बारे में अनर्गल बात बोली है.
"राम एक आदर्श हैं और भारत के संस्कृति से जुड़े हुए हैं. महात्मा गांधी ने कहा था कि आप मुझे आजादी दीजिए, मैं आपको राम राज्य दूंगा लेकिन उस महापुरुष की बातों को भी कांग्रेस,जदयू और राजद के अलाला महागठबंधन के नेता दरकिनार कर असहिष्णुता फैला रहे हैं."- प्रमोद कुमार, बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री
महाराणा प्रताप के 426वीं पुण्यतिथि:आगे उन्होंने कहा कि समाज में वर्ग विभेद और जातीय उन्माद फैला रहे हैं. ऐसे असहिष्णुता फैलाने वाले लोगों को महाराणा प्रताप के वंशज और उनके अनुयायी अंग्रेजों की तरह सात समुद्र पार भगा देंगे. भारत को परम वैभव पर पहुंचाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित साह के महाराणा प्रताप के सांस्कृतिक राष्ट्र की परिकल्पना को साकार करने में जो भी बाधा डालेगा, वैसे राष्ट्रविरोधी लोगों को खदेड़ दिया जाएगा.
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का रामचरितमानस पर विवादित बयान: शिक्षा मंत्री ने रामचरितमानस पर विवादित बयान देते हुए कहा था, 'रामचरितमानस ग्रंथ समाज में नफरत फैलाने वाला है. यह समाज में दलितों, पिछड़ों और महिलाओं को पढ़ाई से रोकता है. उनका हक दिलाने से रोकता है. मनुस्मृति ने समाज में नफरत का बीज बोया. मनुस्मृति को बाबा साहब अंबेडकर ने इसलिये जलाया क्योंकि वह दलितों और वंचितों के हक छीनने की बातें करती है.' शिक्षा मंत्री के इस बयान के बाद देश की राजनीति में भूचाल आ गया है.