मोतिहारी: शिवहर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रमा देवी की जीत लगभग तय है. रमा देवी अपने निकटतम प्रत्याशी राजद के सैयद फैसल अली से लगभग एक लाख पचास हजार वोटों से आगे है. काउंटिंग हॉल से बाहर निकलते समय विजयी मुद्रा में इशारा करते हुए अपनी जीत के लिए पीएम मोदी और क्षेत्र के विकास को प्रमुख कारण बताया.
शिवहर से रमा देवी की जीत तय, नतीजों के लिए PM मोदी के विकास के कामों को दिया श्रेय - NDA
शिवहर से भाजपा प्रत्याशी रमा देवी की जीत तय मानी जा रही है. उन्होंने जीत के लिए पीएम मोदी के विकास कोअहम कारण बताया. खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे नेता चाहेंगे तो मंत्री भी बनूंगी.
नेता चाहेंगे तो मंत्री भी बनूंगी-रमा देवी
रमा देवी ने काउंटिंग हॉल से निकलने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्य और उनके विचारों से प्रभावित होकर लोगों ने एनडीए को बहुमत दिया है. रमा देवी शिवहर लोकसभा क्षेत्र से जीत की हैट्रिक लगा रही है. नई सरकार के मंत्रीमंडल में पोर्टफोलियो की दावेदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे नेता चाहेंगे तो मंत्री भी बनूंगी.
गिनाई प्राथमिकता
रमा देवी ने अपनी प्राथमिकताओं में शिवहर लोकसभा क्षेत्र के अशिक्षा को दूर करने के अलावा खोड़ीपाकड़ घाट,बेलवा घाट पर पुल निर्माण के साथ हीं फुलवरिया घाट पर अर्द्धनिर्मित पुल का काम पूरा करने की बात कही.