मोतिहारी:लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है. यहां महागठबंधन के रालोसपा प्रत्याशी आकाश सिंह अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. वहीं, उनके खिलाफ एनडीए के नेता राधामोहन सिंह चुनावी मैदान में हैं.
चीनी मिल बनाना पहली प्राथमिकता होगी- रालोसपा नेता
रालोसपा नेता आकाश सिंह चुनाव के दौरान बूथों पर जायजा लेने अपने कार्यालय से निकले. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में मतदाताओं का आभार करते हुए अपने जीत का दावा किया. साथ ही कहा कि वह विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनके लिए जीतने के बाद चीनी मिल बनाना पहली प्राथमिकता होगी और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर तैयार करना है. साथ हीं उन्होंने कहा कि स्कील डवलेपमेंट प्रोग्राम मोतिहारी में हम चलाना चाहते है और उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में लोगों का समर्थन उन्हें मिल रहा है.
आकाश कुमार सिंह, रालोसपा प्रत्याशी मोतिहारी संसदीय क्षेत्र में कुल 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
- कुल मतदाता- 16 लाख 56 हजार 444
- कुल पुरुष मतदाता- 8 लाख 81हजार 809
- कुल महिला मतदाता- 7 लाख 74 हजार 609
- थर्ड जेंडर- 26
- कुल मतदान केंद्र - 1 हजार 611