मोतिहारी: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश सिंह (Rajya Sabha MP Akhilesh Singh) ने प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश सिंह 21 अक्टूबर को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर निमंत्रण देने मोतिहारी आए थें. जहां उनके आगमन को लेकर डाक बंगला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें-पटना में बोले खड़गे- देश को जोड़ने के लिए है भारत जोड़ो यात्रा, कांग्रेस का 50 प्रतिशत सीट युवाओं के लिए
खड़गे बनेगें कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष:बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह (First Chief Minister of Bihar Shri Krishna Singh) के 135वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों को निमंत्रण देने मोतिहारी पहुंचे सांसद अखिलेश सिंह ने बताया कि मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) कांग्रेस के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. उन्होंने ये भी कहा की चुनाव तो एक रस्म अदायगी है.
17 को होगी वोटिंग 19 को गिनती:कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद (National President of Congress) के चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 19 अक्टूबर को गिनती की जाएगी. अखिलेश सिंह ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि 19 अक्टूबर से मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाएगें. मोतिहारी में कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय समेत अन्य नेताओं ने अखिलेश सिंह को सम्मानित किया.