मोतिहारी: जिले में 6 महीने पहले करीब एक करोड़ 40 लाख की लागत से बने पुलिया और सड़क बरसात के पानी के बहाव में बह गए. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित घोड़ासहन का बसवरिया-भोरहर पथ बारिश के पानी को नहीं झेल पाया और पुलिया समेत सड़क को बारिश का पानी बहा ले गया. आश्चर्य है कि खेतों में जमे बारिश के पानी का दबाव सड़क और पुल नहीं झेल पाए. जिस कारण इस पथ पर आवागमन बाधित हो गया है.
बारिश बहा ले गया पुलिया और सड़क
स्थानीय लोगों की मानें तो इसी साल जनवरी में यह सड़क और पुल बनकर तैयार हुआ था. लेकिन बारिश के पानी का दबाव नहीं झेल पाया और पानी के बहाव के साथ बह गया. जिस कारण दर्जनों गांव का सम्पर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है. साथ ही कई एकड़ फसल भी बर्बाद हो गए हैं.