पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): नगर विकास एवं आवास विभाग के दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत ठंड के मौसम में गरीब और आश्रयहीन लोगों को आश्रय देने की पहल जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. नगर निगम मोतिहारी (Municipal Corporation Motihari) ने सदर अस्पताल परिसर में 25 बेड का अस्थायी आश्रय स्थल सह रैन बसेरा बनाया है. आश्रय स्थल में महिला और पुरुष के ठहरने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है. रैन बसेरा का उद्घाटन (Rain Basera inaugurated) डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने फीता काटकर किया.
यह भी पढ़ें -जानें.. ठंड में क्यों बढ़ जाते हैं ब्रेन हेमरेज के मामले, बरतें सावधानी
इस मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि ठंड के मौसम को देखते हुए सदर अस्पताल परिसर में अस्थायी आश्रय स्थल बनाया गया है. जहां कंबल और बेड की व्यवस्था की गई है।. उन्होंने बताया कि दूर-दराज से आने वाले मरीजों को रात में ठहरने की सुविधा मिलेगी. जिसका संचालन नगर निगम कर रहा है. डीएम के अनुसार ऐसा ही एक अस्थायी आश्रय स्थल छतौनी बस स्टैंड में बनाया जाएगा.