बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश, ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान - weather department

अचानक हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से आम और लीची को काफी नुकसान हुआ है. जिस कारण किसानों की परेशानी बढ़ गई है.

motihari
motihari

By

Published : Apr 24, 2020, 8:18 PM IST

मोतिहारी: शुक्रवार को जिले में तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. इस बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. हालांकि, इस बारिश से आम और लीची को फायदा पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन ओलावृष्टि ने उसे नुकसान पहुंचा दिया है.

बढ़ी किसानों की चिंता
दरअसल, जिले में अभी बहुत से किसान गेहूं की कटाई नहीं कर पाए हैं. साथ ही कुछ किसानों ने गेहूं की कटनी कर फसल को सुखने के लिए खेतों में छोड़ रखा था. लेकिन इस बारिश और ओलावृष्टि से उन फसलों को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा ओलावृष्टि से सब्जियों को भी नुकसान पहुंचा है.

नुकसान का आंकड़ा नहीं हुआ है जारी
बता दें कि, पिछले कई दिनों से जिले में तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. जिस कारण किसानों की परेशानियां बढ़ गई है. बावजूद इसके जिला प्रशासन, बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकड़ा अभी तक जारी नहीं कर सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details