बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: सेंट्रल जेल में छापेमारी, मिले कई आपत्तिजनक सामान - सेंट्रल जेल में छापेमारी

मोतिहारी सेंट्रल जेल में जिलाधिकारी रमण कुमार के नेतृत्व में छापेमारी हुई. इस छापेमारी में मोबाइल, चार्जर समेत कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं.

सेंट्रल जेल में छापेमारी
सेंट्रल जेल में छापेमारी

By

Published : Jan 5, 2020, 6:15 PM IST

मोतिहारी:हाजीपुर जेल के अंदर हुए शूटआउट ने सरकार समेत कारा प्रशासन के भी होश उड़ा दिए है. सरकार के निर्देश पर राज्य के सभी जेलों में एक साथ छापेमारी हुई. मोतिहारी सेंट्रल जेल में जिलाधिकारी रमण कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी से जेल के अंदर हड़कम्प मच गया. इस दौरान कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं.

एसपी समेत कई अधिकारी छापेमारी में शामिल
छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी के साथ एसपी नवीन चंद्र झा समेत कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. सदर एसडीओ, डीएसपी के अलावा कई थानों की पुलिस भी मौजूद थी. छापेमारी के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि यह एक रुटीन छापेमारी थी. इस छापेमारी में मोबाइल, चार्जर समेत कई आपत्तिजनक सामान मिले है.

सेंट्रल जेल में डीएम ने की छापेमारी

जेल के हर वार्ड की हुई जांच
छापेमारी के क्रम में जेल के हर वार्ड का निरीक्षण किया गया. सभी कैदियों के शरीर की भी जांच की गई. छापेमारी के दौरान जेल के विभिन्न वार्ड से एक मोबाइल,दो चार्जर, दो बड़ा और चार छोटा कैंची, ग्यारह पत्तरनुमा चाकू, दो पेन ड्राइव, दो कार्ड रीडर, एक मोबाइल की बैट्री के साथ ही बिजली का एक्सटेंशन वायर भी बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details