बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एयर स्ट्राइक पर बोले राधामोहन सिंह- कुछ नहीं किया तो पाकिस्तान डरा हुआ क्यों है? - Air Strike

मोतिहारी पहुंचे कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि देश को प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करना होगा, ताकि दुश्मन देशों को खत्म किया जा सके.

राधामोहन सिंह

By

Published : Mar 9, 2019, 9:04 AM IST

मोतिहारी: केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने एयर स्ट्राइक पर विपक्षियों के सवाल उठाने पर पलटवार किया. मोतिहारी पहुंचे मंत्री ने कहा कि कई लोग हमारी सेना के पराक्रम पर संदेह कर रहे हैं. अगर सेना ने कुछ नहीं किया तो फिर पाकिस्तान इतना डरा हुआ क्यों है.

केंद्रीय कृषि मंत्री ने जनता से लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि मोदी के रुप में देश को एक सशक्त नेता मिला है. उनके नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम छुएगा. राधा मोहन सिंह ने कहा कि आने वाले चुनावों में नरेंद्र मोदी को सशक्त बनाना होगा.

राधामोहन सिंह का बयान

कृषि अनुसंधान संस्थान का कियालोकार्पण

केंद्रीय कृषि मंत्री पूर्वी चंपारण के पिपराकोठी में समेकित कृषि अनुसंधान संस्थान के प्रशासनिक भवन, प्रयोगशाला एवं मुख्यद्वार का लोकार्पण करने पहुंचे थे. इस मौके पर भाजपा विधायक सचिन्द्र सिंह, श्यामबाबू यादव, एमएलसी बब्लू गुप्ता समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details