मोतिहारी: केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने एयर स्ट्राइक पर विपक्षियों के सवाल उठाने पर पलटवार किया. मोतिहारी पहुंचे मंत्री ने कहा कि कई लोग हमारी सेना के पराक्रम पर संदेह कर रहे हैं. अगर सेना ने कुछ नहीं किया तो फिर पाकिस्तान इतना डरा हुआ क्यों है.
केंद्रीय कृषि मंत्री ने जनता से लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि मोदी के रुप में देश को एक सशक्त नेता मिला है. उनके नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम छुएगा. राधा मोहन सिंह ने कहा कि आने वाले चुनावों में नरेंद्र मोदी को सशक्त बनाना होगा.