बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राधामोहन सिंह ने अस्पतालों का किया निरीक्षण, कहा- केंद्र और राज्य सरकार कर रही है अच्छा काम

सांसद राधामोहन सिंह ने जिला के चकिया और केसरिया अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के व्यवस्थाओं की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में केंद्र और राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है.

raw
raw

By

Published : May 17, 2021, 6:41 AM IST

मोतिहारी: पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री व स्थानीय भाजपा सांसद राधामोहन सिंह ने पूर्वी चंपारण जिला के चकिया रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में राधा मोहन सिंह ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंदन कुमार से अस्पताल की व्यवस्था और कोरोनामरीजों के इलाज के लिए जरूरी संसाधनों की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें-पटना AIIMS में कोरोना से 11 लोगों की मौत, 11 नए पोजिटिव मामले की पुष्टि

लॉकडाउन पालन करने की अपील
इस दौरान पूर्व केंद्रीय ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में केंद्र और राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है. कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन और जरूरी दवायें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल और लॉकडाउन के सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

राधामोहन सिंह ने अस्पताल का किया निरीक्षण

ये भी पढ़ें-दरभंगा में लॉकडाउन का सख्ती से करवाया जा रहा पालन, सड़क पर घूम रही है पुलिस

पीएचसी का भी किया निरीक्षण
चकिया रेफरल अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद सांसद राधामोहन सिंह केसरिया पहुंचे और केसरिया पीएचसी का भी उन्होंने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक से अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details