मोतिहारी:केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र (Krishi Vigyan Kendra) में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के स्मृति में एक दिवसीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह (Radha Mohan Singh) और राज्य के खान व भूतत्व मंत्री जनक राम ने किया. सम्मेलन में उपस्थित किसानों ने अटल बिहारी वाजपेयी के किए गए कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें-जातीय जनगणना पर बोले CM नीतीश- एक बार PM मोदी से मिलने का समय मिल जाए
इस दौरान बीजेपी सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की देन है. जो किसानो की आमदनी बढ़ाने में उनकी मदद कर रहा है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान का नारा दिया था. उनके प्रयास से ही खेती को विज्ञान से जोड़ा गया. इसलिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया.