बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कौशल मेला' कार्यक्रम में पहुंचे राधामोहन सिंह, बोले- महिलाएं इसके जरिए बनेंगी और स्वावलंबी - radha mohan singh

पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री और सांसद राधामोहन सिंह ने कौशल विकास केंद्र की मदद से महिलाओं को रोजगार देने की बात कही. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इससे जुड़ना चाहिए.

कार्यक्रम

By

Published : Jun 15, 2019, 7:35 PM IST

Updated : Jun 15, 2019, 8:04 PM IST

मोतिहारी: शहर के रघुनाथपुर स्थित प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र में कौशल मेला का आयोजन किया गया. जिसके उद्घाटन के लिए पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री और सांसद राधामोहन सिंह को बुलाया गया. कौशल मेले में कई छात्रों को प्रमाणपत्र भी दिए गए.

कई लोगों को मिला रोजगार
गौरतलब है कि वर्ष 2017 में राष्ट्रपति ने देश के 50 जिला मुख्यालयों में एक साथ प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया था. उद्घाटन के बाद से अब तक दो वर्षों में मोतिहारी केंद्र ने 2036 लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेंड किया है. उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया गया. इसके अलावे 1046 युवकों को रोजगार भी दिया गया है.

कार्यक्रम में बांटे गए प्रमाणपत्र

महिलाओं को रोजगार देने की बात कही
कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री और सांसद राधामोहन सिंह ने कौशल विकास केंद्र की मदद से महिलाओं को रोजगार देने की बात कही. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इससे जुड़ना चाहिए. ताकि देश की मातृशक्ति को और स्वावलंबी बनाया जा सके.

Last Updated : Jun 15, 2019, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details