बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्वी चंपारण: किसान को समृद्ध बनाने की दिशा में पीएम मोदी कर रहे हैं काम- राधा मोहन सिंह

पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में मंगलवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों की उपस्थिति में पोषण अभियान के तहत महिला कृषक प्रशिक्षण, किसान उत्पादक संगठन प्रशिक्षण, कृषि यांत्रिकी बैंक का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने किया है.

East Champaran
कृषि विज्ञान केंद्र में कई भवनों का पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने किया उद्घाटन

By

Published : Sep 23, 2020, 3:58 AM IST

Updated : Sep 23, 2020, 7:16 AM IST

पूर्वी चंपारण(मोतिहारी): जिले के पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में मंगलवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इस दौरान सरदार बल्लभ भाई पटेल, स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र और स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की मूर्त्ति का अनावरण भी किया गया. इसके अलावा कृषि सहकारी प्रशिक्षण संस्थान, किसान प्रशिक्षण सभागार और किसान छात्रावास का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री व सांसद राधा मोहन सिंह ने किया है.

किसान को समृद्ध बनाने की दिशा में पीएम मोदी कर रहे हैं काम- राधा मोहन सिंह

किसान को समृद्ध बनाने की दिशा में पीएम कर रहे हैं काम

इस मौके पर राधा मोहन सिंह ने कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने देश की आजादी के बाद कांग्रेस को भंग कर देने की बात कही थी और कर्पूरी ठाकुर ने कांग्रेस मुक्त भारत की दिशा में काफी काम किया था, लेकिन आजकल कुछ पार्टियां कांग्रेस की गोद में खेल रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि गांव और किसान को समृद्ध करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार काम कर रहे हैं.

कई भाजपा नेता थे मौजूद

वहीं, कार्यक्रम में राज्य के कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार, पिपरा विधायक श्यामबाबू यादव समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे. वहीं, कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों की उपस्थिति में पोषण अभियान के तहत महिला कृषक प्रशिक्षण, किसान उत्पादक संगठन प्रशिक्षण, कृषि यांत्रिकी बैंक का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने किया है.

Last Updated : Sep 23, 2020, 7:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details