बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारीः मीटिंग के बाद बोले राधामोहन सिंह- नए लुक में दिखेगा स्टेशन - bhapu dham railway station

राधा मोहन सिंह ने रेलवे के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. दो घंटे तक चली बैठक में प्लेटफॉर्म पर जन सुविधा बढ़ाने और स्टेशनों के सौंदर्यीकरण पर चर्चा हुई.

रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते राधा मोहन सिंह

By

Published : Jul 21, 2019, 9:02 PM IST

मोतिहारीःपूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र मोतिहारी पहुंचे. बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन सहित जिले के सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधा और सौंदर्यीकरण को लेकर उन्होंने मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों के साथ बैठक की.

स्टेशन का होगा सौंदर्यीकरण
बैठक में मोतिहारी रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज को स्टेशन के बाहर से बनाने, टिकट काउंटर को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए कार्य योजना बनाई गई. साथ ही चकिया, पीपरा और मेहसी रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण को लेकर चर्चा की गई. कचहरी हॉल्ट के विस्तार के लिए राधा मोहन सिंह ने अधिकारियों को कार्य जल्द शुरु करने को भी कहा.

बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर राधा मोहन सिंह

राधा मोहन सिंह ने कहा
मीडिया से बात करते हुए राधा मोहन सिंह ने कहा कि जिले के हॉल्टों पर जन सुविधा का विस्तार होगा. साथ ही स्टेशनों के फ्रंट का विकास यहां के इतिहास के आधार पर किया जाएगा. राधा मोहन सिंह के साथ समस्तीपुर के डीआरएम, सीपीआरओ, इंजीनियरिंग सेक्शन के अधिकारियों के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे. बैठक के बाद राधा मोहन सिंह ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details