बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राधा मोहन सिंह ने दिया 5 लाख का चंदा, कहा - राम मंदिर का निर्माण एक राष्ट्रीय महायज्ञ

राधामोहन सिंह ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण एक राष्ट्रीय महायज्ञ है. इसके निर्माण में जन-जन का सहयोग मिल रहा है. लोग धर्म-मजहब से ऊपर उठकर मंदिर निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Jan 24, 2021, 10:00 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह ने राष्ट्रव्यापी कोष संग्रह अभियान के तहत अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच लाख रुपये का चंदा दिया है. सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख का चेक आरएसएस के विभाग सहसंचालक सुशील कुमार पांडेय को समर्पित किया. भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कई विधायक और आरएसएस के कार्यकर्ता मौजूद थे.

मंदिर निर्माण राष्ट्र निर्माण का काम
इस मौके पर सांसद व उत्तर प्रदेश भाजपा प्रभारी राधामोहन सिंह ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण एक राष्ट्रीय महायज्ञ है. इसके निर्माण में जन-जन का सहयोग मिल रहा है. लोग धर्म-मजहब से उपर उठकर मंदिर निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं. राधामोहन सिंह ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण एक प्रकार से राष्ट्र निर्माण का काम है. उन्होंने कहा कि भगवान राम के आदर्श को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश ही नहीं, पूरी दुनिया में स्थापित किया है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंःPM मोदी दरभंगा की साइकिल गर्ल ज्योति से 25 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग से करेंगे बात

उदारतापूर्वक सहयोग करने का आग्रह
सांसद राधामोहन सिंह ने जिला के लोगों से राम मंदिर निर्माण में उदारता पूर्वक सहयोग करने का आग्रह किया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, पिपरा विधायक श्यामबाबू यादव और गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details