बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: 'बिहार की जनता इस सरकार से मुक्ति चाहती है'- BJP सांसद का महागठबंधन सरकार पर हमला - motihari news

बिहार में सरकार के एक साल पूरा होने पर महागठबंधन के नेता उपलब्धि गिनाने में लगे हुए हैं. वहीं विपक्षी दलों के नेता सरकार को घेरने में लगे हैं. भाजपा सांसद राधामोहन सिंह ने नीतीश-तेजस्वी की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार के एक साल में बिहार का हाल खास्ता हो गया है. पढ़ें, खबर विस्तार से.

Motihari News
Motihari News

By

Published : Aug 14, 2023, 4:03 PM IST

राधामोहन सिंह, भाजपा सांसद.

मोतिहारीःनीतीश कुमार और तेजस्वी यादव सरकार के एक साल पूरा होने पर महागठबंधन के नेता उपलब्धि गिनाने में लगे हुए हैं. वहीं विपक्षी दलों के नेता सरकार को घेरने में लगे हैं. मोतिहारी के भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने रविवार को नीतीश-तेजस्वी सरकार पर जमकर हमला बोला. एक आवासीय होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राधामोहन सिंह ने नीतीश तेजस्वी के सरकार पर हमला करते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार के एक साल में बिहार का हाल खास्ता हो गया है.

इसे भी पढ़ेंःBagaha News: 'नीतीश कुमार मेमोरी लॉस सीएम'- महागठबंधन के एक साल पूरे होने पर सतीश दुबे का तंज

"राज्य में यदि किसी ने नौकरी मांगी है, तो उसे लाठी मिली है. कहीं बिजली मांगी है तो उसे गोली मिली है. जो कोई राजनीतिक आंदोलन किए गए तो उसपर दमनात्मक कार्रवाई की गई है. गुण्डाराज और माफियाराज का सर्वत्र बोलबाला हो गया है. इस राज में दलितों पर भी अत्याचार बढ़ा है."- राधामोहन सिंह, भाजपा सांसद

जनता त्राहिमाम कर रहीः भाजपा सांसद ने कहा कि एक साल में महागठबंधन की सरकार ने बिहार को पुनः 2005 के पहले की स्थिति में पहुंचाने का काम किया है. बिहार की जनता त्राहिमाम कर रही है. जिसका प्रमाण आए दिन राज्य में देखने को मिल रहा है. संवाददाता सम्मेलन में भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, मोतिहारी नगर निगम के उपमेयर लालबाबू गुप्ता और भाजपा नेता मार्तंड नारायण सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे.

इन परिस्थितयों में बनी महागठबंधन सरकार: बिहार में पिछले साल नौ अगस्त को महागठबंधन की सरकार अस्तित्व में आयी थी. 2020 विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार बीजेपी के साथ चुनाव लड़े थे. बीजेपी से नाराजगी बढ़ने के कारण 2020 में बनी सरकार 2 साल ही चल पाई और नीतीश कुमार फिर से महागठबंधन में चले गए. इससे पहले 2015 में नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव के साथ मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़े थे. महागठबंधन की सरकार बनाई थी. 2 साल बाद ही 2017 में आरजेडी से अनबन होने के बाद महागठबंधन से दूरी बना ली थी. बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details