बिहार

bihar

ETV Bharat / state

परीक्षा केंद्र बदले जाने पर छात्र संगठनों ने BRBU के खिलाफ खोला मोर्चा - protest of student organizations

बीआरबीयू ने वोकेशनल कोर्स के छात्रों का परीक्षा केंद्र मुजफ्फरपुर में बनाया है. कोरोना काल में परीक्षा केंद्र बदले जाने के बाद छात्र आक्रोशित हो गए. लिहाजा, पूर्वी चंपारण के छात्र संगठनों ने विश्व विद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

protest of student
protest of student

By

Published : Nov 28, 2020, 10:38 PM IST

मोतिहारी: बीआरबीयू ने वोकेशनल कोर्स के छात्रों का परीक्षा केंद्र मुजफ्फरपुर में बनाया है. कोरोना काल में परीक्षा केंद्र बदले जाने के कारण पूर्वी चंपारण के छात्र संगठनों ने विश्व विद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने शनिवार को एमएस कॉलेज के गेट पर बिहार विश्व विद्यालय के कुलपति का पुतला जलाया और विश्व विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, एबीवीपी ने विश्व विद्यालय प्रशासन के इस निर्णय के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाने की बात कही है.

एनएसयूआई ने कुलपति का पुतला फूंका
एनएसयूआई के छात्र नेता रौशन कुमार ने बताया कि बीआरबीयू छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. कोरोना काल में विश्व विद्यालय प्रशासन ने जिला के विभिन्न कॉलेज के वोकेशनल कोर्स के छात्रों का परीक्षा केंद्र मुजफ्फरपुर में बनाया है, जिसके खिलाफ एनएसयूआई ने कुलपति का पुतला फूंककर अपना विरोध जताया है.

देखें रिपोर्ट...

बीआरबीयू प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेगी एबीवीपी
वहीं, वोकेशनल कोर्स का परीक्षा केंद्र मुजफ्फरपुर में बनाये जाने को लेकर एबीवीपी ने भी विवि प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है,. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य प्रियेश गौतम ने एमएस कॉलेज में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि विश्व विद्यालय प्रशासन अगर जिला मुख्यालय में परीक्षा केंद्र नहीं बनाती है, तो एबीवीपी छात्र हित में चरणबद्ध आन्दोलन चलाने के लिए बाध्य होगी.

जिला मुख्यालय में परीक्षा केंद्र बनाने की मांग
बता दें कि जिला के विभिन्न कॉलेज में वोकेशनल कोर्स में सैकड़ों छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. नामांकित फर्स्ट और सेकेंड ईअर के छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र मुजफ्फरपुर बनाया गया है. फर्स्ट ईअर का परीक्षा आगामी 7 दिसंबर से होना है, जबकि सेकेंड ईअर का परीक्षा 8 दिसंबर से होगा, जिसका परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय में बनाने की मांग छात्र संगठन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details