बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: नप के कर्मियों ने कार्यपालक अधिकारी को बनाया बंधक, घंटों की नारेबाजी - protest of nagar parishad workers

कर्मचारी नेता भाग्यनारायण चौधरी ने बताया कि हड़ताल के समय एसडीओ के मध्यस्थता में सभी बंद वेतन राशि को जारी करने का समझौता हुआ था. लेकिन, कार्यपालक पदाधिकारी समझौते को नहीं मान रहे हैं.

नप के कर्मियों ने कार्यपालक अधिकारी को बनाया बंधक
नप के कर्मियों ने कार्यपालक अधिकारी को बनाया बंधक

By

Published : Feb 20, 2020, 10:07 PM IST

मोतिहारी: शहर में नगर परिषद के कर्मियों ने कार्यपालक अधिकारी विमल कुमार को उनके कार्यालय कक्ष में बंधक बना लिया. इस दौरान विरोध-प्रदर्शन करने वाले घंटो नप कार्यालय के गेट पर नारेबाजी करते रहे.

मौके पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने कहा कि हड़ताल के दौरान सदर एसडीओ के मध्यस्थता में समझौता हुआ था. बावजूद कार्यपालक पदाधिकारी समझौते को नहीं मान रहे हैं. इस वजह से विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है.

'हड़ताल अवधि का वेतन हो जारी'
कर्मचारी नेता भाग्यनारायण चौधरी ने बताया कि हड़ताल के समय एसडीओ के मध्यस्थता में सभी बंद वेतन राशि को जारी करने का समझौता हुआ था. लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी समझौते को नहीं मान रहे हैं. उन्होने बताया कि समझौते में कई अहम बिंदुओं पर सहमति बनी थी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कर्मचारी नेता के पहल पर बंघक से मुक्त हुए इओ
इओ के बंधक बनने के बाद कर्मी घंटो नगर परिषद के मुख्य गेट पर बैठकर नारेबाजी करते रहे. मौके पर बंघक बने इओ को कर्मचारी नेता भाग्यनारायण चौधरी के पहल पर मुक्त हुई. वहीं, कर्मियों के उग्र तेवर को देखते हुए बंधक बने कार्यपालक पदाधिकारी काफी देर तक कार्यालय में ही बैठे रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details