बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत बंद का असरः रक्सौल में युवा कांग्रेस ने सड़क पर टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन - किसानों का विरोध प्रदर्शन

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. बिहार के पूर्वी चंपारण के रक्सौल में भारत बंद का असर देखने को मिला. यहां युवा कांग्रेस के नेता कई जगहों पर किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरे और जमकर प्रदर्शन किया.

रक्सौल
रक्सौल

By

Published : Sep 27, 2021, 4:01 PM IST

पूर्वी चंपारणः रक्सौल में युवा कांग्रेस (Youth Congress in Raxaul) के बैनर तले कृषि विरोधी तीन काले कानूनों के खिलाफ भारत बंद (Bharat Bandh) को पूरी तरह सफल बनाया. रक्सौल विधानसभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कौड़िहार चौक पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान शहर के किसान नेता एकजुट रहे.

इसे भी पढ़ें-भारत बंद: किसानों ने दरभंगा में रोकी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, ट्रैक जाम कर किया प्रदर्शन

'देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी का नारा 'जय जवान जय किसान' के ठीक विपरीत केन्द्र की अहंकारी भाजपा सरकार 'मर जवान मर किसान' का रवैया अपना रही है. देश की 70% आबादी कृषि पर आधारित है. लेकिन विगत एक वर्षों से दिल्ली की बॉर्डरों पर तीन काले कानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की वफादार सरकार किसानों के आंदोलन को दबाना और कुचलना चाहती है.'-प्रोफेसर अखिलेश दयाल, महासचिव, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस सह गोपालगंज प्रभारी

देखें वीडियो

अखिलेश यादव ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देश के विभिन्न राज्यों में देश की विपक्षी पार्टियों के द्वारा भारत बंद के समर्थन में विरोध-प्रदर्शन किये जा रहे हैं. लेकिन इस निकम्मी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 'किसान विरोधी नरेंद्र मोदी', 'काले किसान विरोधी बिल वापस लो' का नारा बुलंद करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

प्रदेश महासचिव ने कहा कि आजादी के बाद यह पहली सरकार है, जिसने किसानों के भविष्य और उनके जीविकोपार्जन का सौदा देश के चंद व्यापारी मित्रों के साथ कर चुकी है. आज महंगाई चरम सीमा पर है. घरेलू सरसों तेल 200 रुपए का आंकड़ा पार कर रहा है. देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. किसान आत्महत्या को मजबूर हैं.

आन्दोलनरत किसान परिवार ने सर पर कफन बांधकर यह दृढ़ संकल्प कर लिया है कि हमें आम चुनाव 2024 तक अगर इस हिटलरशाही सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करना पड़े, तो हम पीछे नहीं हटेंगे. देश की जनता किसानों के साथ चट्टानी एकता के साथ खड़ी है.

प्रोफेसर अखिलेश यादव ने कहा एक तरफ व्यापारी मित्रों के अरबों-खरबों रुपए के कर्ज माफ किये जा रहे हैं. लेकिन किसान कर्ज में डूबे हुए हैं. उनकी सूधी इस सरकार को नहीं है. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने बड़े भरोसे के साथ 56 ईंच के चौकीदार को देश की सत्ता सौंपी थी. आज आम जनता को इस बात का एहसास होने लगा है कि 'चौकीदार ही हिस्सेदार है', अंबानी ग्रुप और अडानी ग्रुप का वफादार है'.

कांग्रेस नेत्री लवली गुप्ता ने कहा कि यह सरकार किसान, मजदूर और युवा विरोधी है. आनेवाले समय में देश में कांग्रेस दोगुनी ताकत के साथ आएगी और आम लोगों का हाथ कांग्रेस के साथ के दिन वापस लौटेंगे.

इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में भारत बंद का असर, RJD ने NH 28 और 57 को किया जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details