पूर्वी चंपारणः रक्सौल में युवा कांग्रेस (Youth Congress in Raxaul) के बैनर तले कृषि विरोधी तीन काले कानूनों के खिलाफ भारत बंद (Bharat Bandh) को पूरी तरह सफल बनाया. रक्सौल विधानसभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कौड़िहार चौक पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान शहर के किसान नेता एकजुट रहे.
इसे भी पढ़ें-भारत बंद: किसानों ने दरभंगा में रोकी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, ट्रैक जाम कर किया प्रदर्शन
'देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी का नारा 'जय जवान जय किसान' के ठीक विपरीत केन्द्र की अहंकारी भाजपा सरकार 'मर जवान मर किसान' का रवैया अपना रही है. देश की 70% आबादी कृषि पर आधारित है. लेकिन विगत एक वर्षों से दिल्ली की बॉर्डरों पर तीन काले कानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की वफादार सरकार किसानों के आंदोलन को दबाना और कुचलना चाहती है.'-प्रोफेसर अखिलेश दयाल, महासचिव, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस सह गोपालगंज प्रभारी
अखिलेश यादव ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देश के विभिन्न राज्यों में देश की विपक्षी पार्टियों के द्वारा भारत बंद के समर्थन में विरोध-प्रदर्शन किये जा रहे हैं. लेकिन इस निकम्मी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 'किसान विरोधी नरेंद्र मोदी', 'काले किसान विरोधी बिल वापस लो' का नारा बुलंद करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.