बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में जलाया गया शिक्षा विभाग का फरमान, शिक्षक बोले- डरा रहे हैं सचिव, करेंगे हड़ताल - motihari news

शिक्षा सचिव ने हड़ताल पर जाने वाले शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करने का फरमान जारी कर दिया है. इसी फरमान को शिक्षकों ने जला दिया.

आक्रोशित शिक्षक
आक्रोशित शिक्षक

By

Published : Feb 8, 2020, 11:41 PM IST

मोतिहारी:राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति ने आगामी 17 फरवरी से हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद सरकार ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. लिहाजा, शिक्षा सचिव ने हड़ताल पर जाने वाले शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करने का फरमान जारी कर दिया है. इसी फरमान को शिक्षकों ने जलाकर राख कर दिया.

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने समान काम के लिए समान वेतन की अपनी मांग को लेकर आगामी 17 फरवरी से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. शिक्षक हड़ताल की घोषणा के बाद सरकार ने सख्त रुख को दिखाया है. लिहाजा, शिक्षा सचिव आरके महाजन ने हड़ताल पर जाने वाले शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करने की चिट्ठी जारी कर दी है. इससे आक्रोशित पूर्वी चंपारण जिले के शिक्षकों ने डीईओ कार्यालय के सामने सरकार के आदेश की प्रति को जलाया और कहा कि अपनी मांगों के समर्थन में शिक्षक हड़ताल पर जाने के अपने फैसले पर अडिग हैं.

आक्रोशित शिक्षक

'शिक्षक डरने वाले नहीं हैं'
शिक्षक नेता नवल किशोर सिंह ने कहा कि शिक्षा सचिव हड़ताल पर जाने वाले शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करने का फरमान जारी कर उन्हे डराने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन शिक्षक डरने वाले नहीं हैं. अपनी मांगों के समर्थन में आगामी 17 फरवरी से शिक्षक निश्चित रुप से हड़ताल पर जाएंगे.

मोतिहारी से ब्रजेश कुमार झा की रिपोर्ट
  • दरअसल, बिहार के विभिन्न विद्यालयों में नियोजित शिक्षक समान काम के लिए समान वेतन की मांग पर लगातार आंदोलन करते आ रहे हैं. इस बार भी राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति ने आगामी 17 फरवरी से हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है. शिक्षकों के ऐलान के बाद सरकार ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details