बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में आजादी का अमृत महोत्सव पर कार्यक्रम, CRPF के बैंड दस्ते ने दी आकर्षक प्रस्तुति - East Champaran News

मोतिहारी के गांधी संग्रहालय में मुजफ्फरपुर और मोकामा सीआरपीएफ ग्रुप कैंप के बैंड दस्ते ने देश भक्ति की धुन बजाकर सभी का मन मोह लिया. दरअसल, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गांधी संग्रहालय में (CRPF band squad performed in Motihari) कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. पढ़ें पूरी खबर..

सीआरपीएफ के बैंड दस्ता ने दी प्रस्तुति
सीआरपीएफ के बैंड दस्ता ने दी प्रस्तुति

By

Published : Jul 10, 2022, 6:30 PM IST

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में सीआरपीएफ के मुजफ्फरपुर और मोकामा ग्रुप कैंप के बैंड दस्ता ने गांधी संग्रहालय में आकर्षक प्रस्तुति दी. देश की स्वतंत्रता के 75वें साल को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से 75 सप्ताह तक चलने वाले आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के तहत मोतिहारी के गांधी संग्रहालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें- सांस्कृतिक कार्यक्रम से झूमा बिहार, पटना और जहानाबाद में कलाकारों ने दी प्रस्तुती

गांधी संग्रहालय में कार्यक्रम का आयोजन: मुजफ्फरपुर स्थित सीआरपीएफ ग्रुप कैंप के सहायक कमांडेंट ध्रुव कुमार चौधरी के नेतृत्व में पहुंचे बैंड दस्ता के जावानों ने देशभक्ति गीतों का धुन बजाया. इस मौके पर नगर इंस्पेक्टर विजय प्रसाद राय भी मौजूद रहे. मुजफ्फरपुर सीआरपीएफ ग्रुप कैंप के सहायक कमांडेंट ध्रुव कुमार चौधरी ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है.

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम: कमांडेट ध्रुव कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता आंदैलन से जुड़े विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. 75 सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रमों की कड़ी में रविवार को मोतिहारी के गांधी संग्रहालय में मोकामा और मुजफ्फरपुर के बैंड दस्ता ने अपनी प्रस्तुति दी है. जो महात्मा गांधी के सत्याग्रह आंदोलन की स्मृतियों को अपने में समेटे हुआ है.

मुजफ्फरपुर और मोकामा ग्रुप कैंप के बैंड दस्ता की प्रस्तुती:बता दें कि देश की स्वतंत्रता के 75वें वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 सप्ताह तक चलने वाले आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत 12 मार्च 2021 को की थी. जिसके तहत लगातार कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होते आ रहे हैं. इसी कड़ी में सीआरपीएफ मुजफ्फरपुर और मोकामा ग्रुप कैंप के बैंड दस्ता ने गांधी संग्रहालय में कार्यक्रम का आयोजन किया.

ये भी पढ़ें-आजादी का 'अमृत महोत्सव' : आरपीएफ ने किया एकता दौड़ का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details