बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए हाथ में मशाल लेकर जागरूक करते दिखे अधिकारी - जल जीवन हरियाली से जुड़े स्लोगन का नारा

मशाल जुलूस में अनुमंडल और प्रखंड स्तर के सभी अधिकारी मौजूद रहे. इसका नेतृत्व कर रहे सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू ने बताया कि मशाल जुलूस के माध्यम से इस ऐतिहसिक मानव श्रृंखला में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है.

east champaran
east champaran

By

Published : Jan 19, 2020, 8:11 AM IST

पूर्वी चंपारणः पूरे राज्य में को जल जीवन हरियाली नशा मुक्ति, बाल विवाह और दहेज प्रथा को लेकर मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है. जिले में इसे सफल बनाने के लिए प्रशासन लोगों को जागरुक करने में लगा हुआ है. इसके तहत मोतिहारी शहर में सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया. यह नगर भवन के मैदान से निकली गई.

अनुमंडल और प्रखंड स्तर के सभी अधिकारी रहे मौजूद
मशाल जुलूस में अनुमंडल और प्रखंड स्तर के सभी अधिकारी मौजूद रहे. इसका नेतृत्व कर रहे सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू ने बताया कि मशाल जुलूस के माध्यम से इस ऐतिहासिक मानव श्रृंखला में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है.

मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए निकाला गया मशाल जुलूस

जल जीवन हरियाली से जुड़े स्लोगन का नारा
जुलुस शहर के मुख्य चौराहों से गुजरते हुए जानपुल चौक पहुंची. इस दौरान अधिकारियों ने हाथों में मशाल लेकर जल जीवन हरियाली से जुड़े स्लोगन का नारा लगाया. इसके साथ ही लोगों से इसमें हिस्सा लेने की अपील भी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details