मोतिहारी:जिला में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में संक्रमण पर काबू पाने को लेकर प्रशासन ने दिन रात नए गाइलाइन को पालन कराने में जुटा है. इसी बीच पताही प्रखंड क्षेत्र से नाइट कर्फ्यू के दौरान कायदे कानून और कोरोना प्रोटोकॉल की खुलेआम धज्जियां उड़ाये जाने का एक वीडियो सामने आया है.
इसे भी पढ़ें:मोतिहारी: डीएम ने गेहूं अधिप्राप्ति को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की बैठक, 28,000 एमटी गेहूं खरीदने का लक्ष्य
डीजे पर थिरकते नजर आए लोग
दरअसल, पताही प्रखंड में खुलेआम नियम कायदे और कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई. हैरत की बात यह है कि यहां लोगों को संक्रमण फैलने का खतरा भी डर नहीं है. तभी तो सैकड़ों की भीड़ में शामिल लोगों का बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पताही में नाइट कर्फ्यू के दौरान निकाली बारात में सैकड़ों लोग इस वीडियो में डीजे पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.