मोतिहारी:पूर्वी चंपारण मेंकोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ एवं अन्य स्टाफ की नियोजन की प्रक्रिया जल्द शुरु होगी. जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने गुरुवार को सदर अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर पहुंचकर अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक की. बैठक में डीएम ने सरकार के निर्देशानुसार जल्द से जल्द डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ एवं अन्य स्टाफ की नियोजन की प्रक्रिया को शुरू करने का निर्देश दिया.
वहीं, जिलाधिकारी ने डाक्टर रंजीत राय एवं उप विकास आयुक्त को जिले में सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में संचालित कोविड केयर सेंटर की देखरेख के लिए नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है.
बायो वेस्ट एजेंसी को नोटिस देने का दिया निर्देश
बैठक में डीएम ने बायो वेस्ट एजेंसी को नोटिस देने का निर्देश दिया है, ताकि वह बायो वेस्ट का निस्तारण सुचारु कर सके. डीएम ने एक क्रय समिति बनाने का निर्देश दिया. क्रय समिति के माध्यम से मेडिकल इक्विपमेंट और अन्य सामग्री की खरीदारी होगी. इस क्रय समिति में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, कोषागार पदाधिकारी, सिविल सर्जन, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी और जिला यक्ष्मा पदाधिकारी होंगे.
यह भी पढ़ें:नीतीश कुमार ने बढ़ाई सख्ती, बिहार में आज से 4 बजे ही दुकानें बंद, 6 बजे से नाइट कर्फ्यू
बैठक में कई अधिकारी थे मौजूद
डीएम ने सदर अस्पताल में बने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर को सही ढंग से संचालित करने को लेकर उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मरीजों को बेहतर सुविधा देने से वे ठीक होकर घर जा सकेंगे. बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी और सिविल सर्जन समेत पदाधिकारी मौजूद थे.