बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: हरसिद्धि प्रखंड में 3 स्टेडियम निर्माण की प्रक्रिया हुई तेज

हरसिद्धि प्रखंड में बनने वाले स्टेडियम निर्माण की प्रक्रियाएं जिला प्रशासन ने तेज कर दी है. विधायक के अनुशंसा पर डीएम ने विभाग को प्रस्ताव भेजा है.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : May 23, 2021, 9:44 PM IST

मोतिहारी: जिला प्रशासन ने हरसिद्धि प्रखंड में बनने वाले स्टेडियम निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी है. हरसिद्धि विधायक कृष्णनंदन पासवान के अनुशंसा पर डीएम ने स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति के लिए कला संस्कृति एवं युवा विभाग को प्रस्ताव भेजा है.

ये भी पढ़ें-भागलपुर में टी-20 भगवती क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, नवगछिया टीम को मिली जीत

विधायक के अनुशंसा पर भेजा प्रस्ताव
हरसिद्धि प्रखंड के सोनबरसा, बैरियाडीह और मुरारपुर में स्टेडियम निर्माण को लेकर स्थानीय विधायक कृष्णनंदन पासवान ने अनुशंसा किया है. विधायक के अनुशंसा को विभाग को भेजते हुए जिला प्रशासन ने बिंदुवार अपना मंतव्य भी दिया है.

स्टेडियम निर्माण की प्रक्रिया

3 जगहों पर स्टेडियम निर्माण की अनुशंसा
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि हरसिद्धि विधायक कृष्णनंदन पासवान ने 14 दिसबंर 2020 को स्टेडियम निर्माण के लिए अनुरोध पत्र भेजा था. पत्र के आलोक में कला संस्कृति और युवा विभाग को स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है. डीएम ने बताया कि प्रस्तावित खेल मैदान का निर्माण मुरारपुर, बैरियाडीह और गांधी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details