मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के जिला परिषद् (Zilla Parishad of East Champaran) की निःवर्तमान अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल जिला परिषद् का चुनाव जीत गई हैं. वो अपना सीट बचाने में कामयाब रही हैं. ढाका विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक पवन जायसवाल (BJP MLA Pawan Jaiswal) की पत्नी प्रियंका जायसवाल ने जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 42 से 12 हजार से ज्यादा मतों के रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें-हल्के में न लें ! पटना में दो दिन के अंदर 6 बच्चे कोरोना संक्रमित, सावधानी हटी तो आएगी तीसरी लहर !
जीत दर्ज करने के बाद प्रियंका जायसवाल ने एक बार फिर चेयरमैन के पद पर अपनी दावेदारी पेश करने की बात कही है.
'लड़ाई एकतरफा थी. जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 42 की जनता ने उनपर दोबारा विश्वास व्यक्त करते हुए रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाया है. आगे वह जिला परिषद् अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगी और उसमें भी जीत दर्ज करुंगी.' -प्रियंका जायसवाल, निःवर्तमान अध्यक्ष, जिला परिषद्
ये भी पढ़ें-हद हो गई! नोएडा में करता रहा वैक्सीन लेने की जद्दोजहद, इधर बिहार में लग गई सेकेंड डोज