मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में निजी विद्यालय के एक शिक्षक ने एक छह वर्षीय छात्र को दो मंजिला छत से नीचे फेंक दिया (Private School Teacher Throws Student From Roof). जिसकी जानकारी मिलने के बाद परिजन विद्यालय पहुंचे और जख्मी छात्र को इलाज के लिए सीएचसी कल्याणपुर लेकर आए. जहां चिकित्सकों ने जख्मी छात्र का प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें- क्लास में शोर करने पर टीचर ने छात्र की उधेड़ दी चमड़ी, बच्चा अस्पताल में भर्ती
शिक्षक ने छात्र को छत से फेंका: घायल छात्र के परिजनों ने कल्याणपुर थाना को घटना की सूचना दी. जख्मी छात्र के पिता ने थाना में आवेदन देकर विद्यालय के प्रिंसिपल और एक शिक्षक को आरोपित किया है. जख्मी छात्र के पिता चंद्रभूषण यादव ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि बलुआ के रहने वाले हैं और बाकरपुर स्थित निजी विद्यालय में उनका पुत्र आयुष कुमार पढ़ता है.
छात्र के पिता ने दर्ज कराया मामला: घायल के पिता ने बताया कि विद्यालय के एक शिक्षक ने उनके पुत्र आयुष को लेकर बाथरुम में गए और आयुष को करंट लगाने की कोशिश की. लेकिन संयोगवश बिजली नहीं रहने के कारण करंट नहीं लगा. उसके बाद शिक्षक ने स्कूल के दूसरे मंजिल से पीछे की तरफ आयुष को फेंक दिया. जिस कारण उसके शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई है. घटना के बाद विद्यालय के प्रिंसिपल और शिक्षक ने धमकी दिया कि किसी को कुछ मत बताना. केवल इतना कहना कि सीढ़ी से गिर गए हैं.
आरोपी शिक्षक गिरफ्तार: घटना की जानकारी स्कूल के छात्रों से मिली. उसके बाद विद्यालय पहुंचा और आयुष को लेकर सीएचसी कल्याणपुर इलाज के लिए पहुंचे. जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
"घटना की जानकारी मिलने के बाद विद्यालय के आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. विद्यालय के प्रिंसिपल फरार हैं. घटना को लेकर आवेदन मिला है. जांच की जा रही है."- रोहित कुमार, कल्याणपुर थानाध्यक्ष