मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग ( Love Affairs ) में धोखा मिलने से आहत युवती ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या ( Commits Suicide ) कर ली. मृत युवती एक निजी विद्यालय में शिक्षिका ( Private School Teacher ) थी और विद्यालय के संचालक से प्रेम संबंध में धोखा मिलने की बात बताई जा रही है. स्कूल संचालक अरेराज ओपी क्षेत्र के योगियाड निवासी विट्टू मिश्रा है और वह तुरकौलिया चौक पर स्थित ईगल माउंटेन इंटरनेशनल स्कूल के संचालक हैं.
मृत युवती की मां ने छतौनी थाना में आवेदन देकर बताया है कि उनकी बेटी ईगल माउंटेन इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाती थी. स्कूल के संचालक विट्टू मिश्रा खुद उसके घर पर गया था और दस हजार रुपया महीना पर स्कूल में पढ़ाने के लिए उसकी बेटी को कहा. उसकी बेटी इसी साल जनवरी से स्कूल में पढ़ाती थी.
ये भी पढ़ें- रेप के बाद नाबालिग हुई प्रेग्नेंट... दवा देकर आरोपी ने कराया गर्भपात.. अस्पताल में लड़की की हुई मौत
स्कूल में पढ़ाने के दौरान विट्टू मिश्रा ने उसटी बेटी को प्रेमजाल में फंसाकर उससे मंदिर में गुपचुप शादी कर ली और उसका यौन शोषण करने लगा. युवती ने जब युवक पर समाज के सामने शादी के लिए दबाव बनाया, तब विट्टू ने युवती से शादी से इनकार करते हुए उसे स्कूल से निकाल दिया.
स्कूल से निकाले जाने के बाद युवती रोते हुए अपने घर पहुंची और उसने सारी बातों की जानकारी अपने परिजन को दी. युवती के परिजन विट्टू मिश्रा से पूछताछ करने जब उसके विद्यालय गए, तो विट्टू मिश्रा ने उनके साथ काफी बदसलूकी की.
ये भी पढ़ें- बक्से में मिला महिला का अर्धनग्न शव, सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
घटना से आक्रोशित युवती ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिसे गंभीर हालत में छतौनी स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. छतौनी थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और आवेदन को अग्रेतर कार्रवाई के लिए संबंधित थाना को भेजा जा रहा है.
नोट- किसी भी सहायता के लिए इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं- POLICE : 100, 18603456999