मोतिहारी: कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने के साथ ही मास्क की मांग बढ़ गई है. पूर्वी चंपारण जिला में मास्क की कालाबाजारी भी शुरु हो गई. लिहाजा, सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने कालाबाजारी पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी है. इन सबके बीच आमलोगों को सहज मास्क उपलब्ध कराने के लिए मोतिहारी सेन्ट्रल जेल में बन्द कैदियों ने मास्क का निर्माण करना शुरू कर दिया है.
मोतिहारी सेंट्रल जेल के कैदियों द्वारा बनाए जा रहे मास्क को एक अच्छी पहल बताते हुए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि जेल के कैदियों के अलावा जीविका दीदी भी मास्क बना रही है. जो कॉटन कपड़े का है और सुरक्षित भी है. उन्होंने बताया कि कई जनप्रतिनिधियों ने भी आम लोगों के लिए मास्क उपलब्ध कराया है.
मोतिहारी: सेंट्रल जेल में बंद कैदी बना रहे हैं कपड़े का मास्क - motihari central jail
मोतिहारी के जेल में कैदियों ने मास्क बनाना शुरू कर दिया है. मास्क पहले जेल में बंद कैदियों को दी जाएगी. उसके बाद ही इसे बाजार में उतारा जाएगा.
motihari
प्रतिदन बन रहे 200 मास्क
जेल में बन्द 30 सजायाप्ता कैदियों ने मास्क निर्माण का कार्य शुरू किया है. कैदी प्रत्येक दिन 200 मास्क बना रहे हैं. जेल में निर्मित मास्क को पहले चरण में जेल में बन्द कैदियों और कर्मियों को उपलब्ध कराने के बाद खुले बाजार में भेजने की तैयारी है.