बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी जेल में बंद कैदी की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप - मोतिहारी जेल में बंद कैदी की सदर अस्पताल में मौत

Prisoner Died In Motihari Jail: मोतिहारी में बंद एक विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई. कैदी की मौत की जानकारी उसके परिजनों को लगते ही वे सदर अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे. परिजनों ने पुलिस पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है.

मोतिहारी जेल में बंद कैदी की मौत
मोतिहारी जेल में बंद कैदी की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 7, 2023, 3:57 PM IST

मोतिहारी: सेंट्रल जेल मोतिहारी में बंद एक विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान सदर अस्पतालमें मौत हो गई. कैदी की मौत की जानकारी उसके परिजनों को लगते ही वे सदर अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे. परिजनों का आरोप है कि प्रशासन ने साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी है. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एनडीपीएस एक्ट के तहत हुआ था गिरफ्तार: बताया जाता है कि जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के सगुनिया गांव के रहने वाले 30 वर्षीय बिल्टू साह को छतौनी पुलिस ने वर्ष 2021 में एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था, जिसके बाद से वह जेल में था. सोमवार की रात अचानक बिल्टू साह की तबीयत बिगड़ गई, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

प्रशासन पर हत्या का आरोप:मृत बंदी के चाचा ने बताया कि तीन दिन पहले सबकुछ ठीक था. वो जेल में बिल्टू से मिल कर आए थे, उसकी तबीयत भी ठीक थी. अचानक सूचना मिली कि बिल्टू की मौत हो गई है. मौत की सूचना मिलने के बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे जहां देखा कि उसके गले पर दाग का निशान है. बंदी के चाचा ने पुलिस प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया है.

आवेदन के आधार पर होगी जांच: इधर इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि बंदी का मेडिकल बोर्ड से वीडियोग्राफी कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा. परिजन अगर आवेदन देते हैं तो उसी आधार पर मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच भी की जाएगी. जांच में जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी.

"मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसका वीडियोग्राफी कराया जाएगा. अगर परिजन को कोई शक है तो वे आवेदन देंगे. आवेदन के आधार पर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी."- कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी

पढ़ें:मोतिहारी में मुखिया के भाई की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details