मोतिहारी: सेंट्रल जेल मोतिहारी में बंद एक विचाराधीन कैदी की मौत का मामला सामने आया है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान कैदी की मौत हो गई है. मौत के बाद जेल प्रशासन ने विचाराधीन कैदी के परिजनों को इसकी जानकारी दी. परिजनों के पहुंचने के बाद कैदी का पोस्टमार्टम तीन सदस्यीय डॉक्टर की टीम ने किया.
पढ़ें- Bettiah News: मंडल कारा में 5 सालों से बंद कैदी की मौत, मृतक की मां ने जेल प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप
विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत: पोस्टमार्टम के दौरान इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी करायी गई. पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. मृत कैदी जफर इमाम ढाका थाना क्षेत्र के चंदन बारा गांव का रहने वाला था, जो मारपीट के आरोप में पिछले डेढ़ माह से जेल में बंद था.
डेढ़ महीने से जेल में बंद था: मृत कैदी के पुत्र ने बताया कि डेढ़ माह पूर्व गांव के मो. रकीम से जमीन को लेकर विवाद हुआ था. जिस विवाद में मारपीट भी हुआ था. उसी कांड में ढाका पुलिस ने मेरे पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
"बुधवर को उनकी तबीयत खराब हुई, जिनको इलाज के लिए सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया. बीती रात दस बजे उनसे मिल कर घर गया था. उनको केवल बुखार हुआ था. आज फोन आया कि आपके पिता जी का मौत हो गई है."- मृतक के बेटे
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया:सदर डीएसपी आईपीएस राज ने बताया कि "एक कैदी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गई है. मृत कैदी का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया गया है. शव के पोस्टमार्टम का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराया गया है."