मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में एक कैदी की मौत (Prisoner Died In Motihari) हो गई है. कैदी को बीमार होने पर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. राजद के पूर्व विधायक राजेंद्र राम कैदी की मौत के बाद (Former RJD MLA Rajendra Ram) हॉस्पीटल गेट पर धरना पर बैठ गए. मृत कैदी को नशे की हालत में झोले में शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. शराबी युवक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने जेल में भेज दिया था. जेल में उसकी तबीयत खराब हो गई थी, उस स्थिति में उसे पुलिस की सुरक्षा में सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की जानकारी मिलने के बाद राजद के पूर्व विधायक अस्पताल पहुंचे और शव को लेकर अस्पताल गेट पर धरने पर बैठ गये.
यह भी पढ़ें:नवादा में विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बताया जा रहा है कि मृत कैदी बंजरिया थाना क्षेत्र के झखिया का रहने वाला सोहन राम था. पिछले दिनों 12 मई को सोहन राम को नशे की हालत में एक झोला शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने सोहन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. जब जेल ले जाया जा रहा था उसी समय जेल गेट पर ही उसकी तबीयत खराब हो गई थी. उसका हाथ पैर कांपने लगा था. सोहन की बिगड़ती स्थिति को देखकर जेल प्रशासन ने उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया. चिकित्सक ने बताया कि इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई.