बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य सचिव संजय सिंह ने मोतिहारी सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, कुव्यवस्था देख हुए नाराज

स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों और कर्मियों की कमी पर प्रधान सचिव संजय सिंह ने कहा कि चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों के अलावा नर्स की बहाली की प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है. इस बहाली के बाद काफी हद तक कर्मियों की कमी को दूर कर लिया जाएगा.

सदर अस्पताल का स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव

By

Published : Aug 4, 2019, 7:38 AM IST

मोतिहारी: स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय सिंह ने शनिवार को मोतिहारी सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. प्रधान सचिव ने सदर अस्पताल के सभी विभागों का जायजा लिया. साथ ही निरीक्षण के दौरान साथ चल रहे जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.

अस्पताल के अधिकारियों की जमकर लगाई क्लास
निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य सचिव ने सविल सर्जन के कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बाढ़ और अस्पताल की व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक भी की. बैठक में उन्होंने सदर अस्पताल की व्यवस्था को लेकर अस्पताल के उपाधीक्षक समेत कई अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई.

सदर अस्पताल का स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव

अस्पताल की कुव्यवस्था पर जताई नाराजगी
बैठक के बाद प्रधान सचिव संजय सिंह ने सदर अस्पताल की व्यवस्था पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि अस्पताल की व्यवस्था ठीक नहीं है. प्रबंधन की व्यवस्था को निश्चित रुप से बेहतर करने का दिशा-निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि मोतिहारी सदर अस्पताल को 13 करोड़ 24 लाख की लागत से मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा. वहीं, स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों और कर्मियों की कमी पर उन्होंने कहा कि चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों के अलावा नर्स की बहाली की प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है. इस बहाली के बाद काफी हद तक कर्मियों की कमी को दूर कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details