मोतिहारीः बिहार के मोतिहार के केसरिया में होने वाले तीन दिवसीय केसरिया महोत्सवकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिसका उद्घाटन मद्य निषेध व निबंधन मंत्री व प्रभारी मंत्री सुनील कुमार करेंगे.आयोजन को लेकर बौद्ध स्तूप के सामने स्थित कैफेटेरिया के समीप भव्य मंच और विशाल पंडाल बनाया गया है. जिसका निरीक्षण स्थानीय विधायक शालिनी मिश्रा, डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने किया. एसपी ने सुरक्षा के लिए किए गए इंतजाम का जायजा लिया.
मोतिहारी में केसरिया महोत्सव की तैयारी पूरी: केसरिया की जदयू विधायक शालिनी मिश्रा ने बताया कि तीन दिवसीय समारोह की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.इसकी तैयारियों में जिला प्रशासन की पूरी टीम लगी हुई है. वहीं जदयू की टीम भी लगी हुई है. समारोह की तैयारी काफी अच्छी हुई है और इसे ज्यादा भव्य बनाने का प्रयास जारी है. महोत्सव के दौरान श्रम संसाधन, स्वास्थ्य, जीविका, कृषि और शिक्षा सहित अन्य विभागों का करीब दो दर्जन से अधिक स्टॉल लगाये जाएंगे. जहां संबंधित विभाग द्वारा संचालित योजनाओं व अभियानों की जानकारियां प्रदर्शित की जाएगी.
मंत्री सुनील कुमार करेंगे उद्घाटन:उन्होंने बताया कि केसरिया महोत्सव का मंगलवार को दीप प्रज्ज्वलन व बौद्ध भंते द्वारा बौद्ध स्तुति के साथ उद्घाटन होगा. इसके बाद सुप्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर का कार्यक्रम होगा. साथ ही बिहार गौरव गान के अलावा विशेष आमंत्रित कलाकारों की प्रस्तुति होगी. फिर लेजर शो और सुप्रसिद्ध हास्य कवि शम्भू शिखर प्रस्तुति होगी. कार्यक्रम के दोरान सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई है.