मोतिहारी:कोरोना संक्रमण के साथ जारी जंग के बीच पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन की एईएस-जेई के रोकथाम को लेकर भी तैयारियां जारी है. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने चमकी बुखार और एईएस जेई के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए समाहरणालय परिसर में बुधवार को 'चमकी की धमकी' का स्टिकर और पंपलेट का विमोचन किया. चमकी की धमकी का स्टिकर सभी वाहनों में चिपकाया जाएगा. जिसकी शुरुआत डीएम की गाड़ी पर स्टिकर चिपकाकर की गई.
ये भी पढ़ें-गया: जिलाधिकारी ने एईएस-जेई बीमारी से बचाव के लिए रवाना किया जागरुकता रथ
जागरुकता लाकर बीमारी होगी दूर
वहीं, इससे संबंधित हैंड बिल महादलित टोला में बांटा जाएगा. साथ ही विभिन्न स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित चौपाल में लोगों के बीच हैंडबिल बांटकर चमकी बुखार के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा. इस मौके पर डीएम ने कहा कि एक-एक बच्चे की जान हमारे लिए कीमती है. कोई भी बच्चा अगर बुखार से पीड़ित होता है. उसे तुरंत नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाएं. उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता लाकर ही एईएस जेई बीमारी को दूर किया जा सकता है.
जिला नियंत्रण कक्ष किया गया स्थापित
डीएम के अनुसार जिला में एईएस जेई से बचाव को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है. प्रभावित इलाकों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी आवश्यक तैयारियों के साथ जरुरी दवाओं का इंतजाम कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जिसका दूरभाष संख्या 06252 242418 है, जबकि सदर अस्पताल में बने नियंत्रण कक्ष का नंबर 06252 296406 है.