डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने तैयारी की जानकारी दी मोतिहारी:पूर्वी चम्पारण जिला में नगर निकाय चुनाव (Municipal Election In East Champaran) को लेकर प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां कर ली गयी है. जिले के मोतिहारी नगर निगम और अरेराज नगर पंचायत के विभिन्न पदों के लिए कई उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मोतिहारी नगर में करीब दो लाख आठ हजार मतदाता मतदान करेंगे, जिनके लिये मोतिहारी नगर निगम में कुल 209 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जबकि अरेराज नगर पंचायत के करीब 19 हजार मतदाता कल मतदान करेंगे.
पढ़ें:बिहार नगर निकाय चुनाव की वोटिंग कल, 6194826 मतदाता करेंगे 11127 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला
प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शीर्षत कपिल अशोक (DM Shrishat Kapil Thakur) ने चुनावी तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मोतिहारी नगर निगम और अरेराज नगर पंचायत में पारदर्शी तरीके से चुनाव कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है. सभी रिटर्निंग ऑफिसर को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए है. सभी बूथ पर सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. सुरक्षाकर्मियों की पेट्रोलिंग की टीम बनाई गई है.
'ईवीएम खराब होने की स्थिति में तुरंत बदला जाएगा":उन्होंने बताया कि ईवीएम खराब होने की परिस्थिति में उसको यथाशीघ्र बदलने की व्यवस्था भी की गई है. स्वच्छ,शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए कई स्तर पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. मतदानकर्मियों को मंगलवार को मोतिहारी के एमएस कॉलेज से रवाना किया. जहां से सभी मतदान केंद्रों के लिये ईवीएम को भेजा गया. मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बूथों पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
मोतिहारी में मेयर पद के लिए मैदान में 18 प्रत्याशी:मोतिहारी नगर निगम (Motihari Nagar Nigam) के होने वाले चुनाव में मेयर पद के लिये 18 प्रत्याशी मैदान में है. तो उपमेयर के लिये 24 प्रत्याशी मतदान में है। मोतिहारी नगर निगम में 46 वार्डो के लिये मतदान होगा. एक साथ तीन पदों के लिये होने वाले मतदान के लिये तैयारी पूरी कर ली गयी है.