बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी, 12 केंद्रों पर होगी परीक्षा - सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी

मोतिहारी में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. शहर में परीक्षा को लेकर कुल 12 केंद्र बनाये गए हैं.

12 केंद्रों पर होगी परीक्षा
12 केंद्रों पर होगी परीक्षा

By

Published : Mar 13, 2021, 1:57 PM IST

मोतिहारी:केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से 14 मार्च को होने वाले सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. शहर में परीक्षा को लेकर कुल 12 केंद्र बनाये गए हैं. केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से आयोजित होने वाले परीक्षा को लेकर डीडीसी सह प्रभारी डीएम कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक राधाकृष्णन भवन में हुई. जिसमें कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर ब्रिफिंग दी गई.

ये भी पढ़ें-नए खुलासों के साथ तेजस्वी आए सामने, बोले- इन सवालों के जवाब दें रामसूरत राय

कदाचारमुक्त परीक्षा कराने के निर्देश
प्रभारी डीएम ने बैठक में केन्द्रीय चयन पर्षद के जारी निर्देशों के बारे में अधिकारियों को विस्तार से बताया. परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और केंद्राधीक्षकों को डीएम ने कई निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने बैठक में मौजूद केंद्राधीक्षक और दंडाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा
सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए बने केंद्रों पर 8375 अभ्यर्थी शामिल होंगे और परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा 2 बजे से चार बजे तक होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details