मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली बाजार स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती प्रसव पीड़ित महिला की ऑपरेशन के बाद मौत (Pregnant Woman Dies After Operation) हो गई. इस घटना के बाद डॉक्टर हॉस्पिटल छोड़कर फरार हो गए. महिला की मौत से नाराज परिजनों ने सड़क जाम कर दिया और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. स्थानीय विधायक और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.
ये भी पढ़ें-सासाराम सदर अस्पताल में प्रसव के लिए पहुंची महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
ऑपरेशन के बाद गर्भवती महिला की मौत: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुगौली थाना क्षेत्र के भटहा गांव के रहने वाले संतोष कुमार की पत्नी आरती कुमारी पांच माह की गर्भवती थी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए विभान इमरजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने आरती के गर्भ में बच्चे की मौत की बात बताकर ऑपरेशन की बात कही. चिकित्सक के कहने पर परिजन ऑपरेशन के लिए तैयार हो गए. चिकित्सक ने ऑपरेशन करके मृत बच्चे को बाहर निकाल दिया. उसके बाद आरती की स्थिति खराब होने लगी. लेकिन चिकित्सक ने उसे रेफर नहीं किया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद डॉक्टर और अस्पताल के कर्मी फरार हो गए.
गुस्साए परिजनों ने किया सड़क जाम: इधर आरती कुमारी की मौत से नाराज परिजनों ने रक्सौल-छपरा मुख्य पथ को जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे सुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलवाने के प्रयास शुरु किया. लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे. वहीं सड़क जाम की जानकारी मिलने पर सुगौली विधायक ई. शशि भूषण सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर कर जाम को खत्म कराया. विधायक शशि सिंह ने डीएम और सीएस से सुगौली क्षेत्र में संचालित अवैध नर्सिंग होम को अविलंब बंद कराने की मांग की. साथ हीं दोषी चिकित्सक पर कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP