बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: इलाज के दौरान गर्भवती की मौत, शव को थाना लेकर पहुंच गए परिजन, हिरासत में क्लिनिक संचालक - गर्भवती महिला की मौत

मोतिहारी में गर्भवती महिला की मौत हो गई है. एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान गर्भवती की जान चली गई. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने क्लिनिक संचालक को हिरासत में ले लिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 14, 2023, 2:53 PM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी के ढाका थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई है. महिला को एक एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जिस दौरान उसकी मौत हो गई. गर्भवती की मौत से आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजन मृतका के शव को लेकर ढ़ाका थाना पहुंच गए. पुलिस ने क्लिनिक के संचालक डॉ. आरके प्रसाद को हिरासत में ले लिया है. मामला ढ़ाका बाजार के आजाद चौक स्थित सिकरहना स्वास्थ्य केंद्र का है.

पढ़ें-Motihari News: इलाज के दौरान गर्भवती की मौत, परिजनों ने क्लीनिक में किया हंगामा

इलाज के दौरान हुई मौत: ढाका के भवानीपुर की रहने वाली निकहत प्रवीण को प्रसव पीड़ा होने पर बीती रात परिजनों ने सिकरहना स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डॉ. आरके प्रसाद की पत्नी डॉ. दीपशिखा ने उस मरीज का इलाज शुरू किया. कुछ देर इलाज के बाद डॉक्टर ने गर्भवती को रेफर कर दिया लेकिन तबतक निकहत की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद परिजनों ने हंगामा शुरु कर दिया.

डॉक्टर पर परिजनों का आरोप: परिजन मृतका के शव को लेकर थाना पर पहुंच गए, जिसके बाद रातभर परिजनों का हंगामा चलता रहा. आखिरकार पुलिस ने सिकरहना स्वास्थ्य केंद्र के संचालक डॉ.आरके प्रसाद को हिरासत में ले लिया और उन्हें थाना ले आई. परिजनों का आरोप है कि क्लिनिक के संचालक डॉ. आरके प्रसाद की पत्नी डॉ. कुमारी दीपशिखा ने निकहत का इलाज किया. डॉक्टर ने घंटों इलाज के बाद मरीज को रेफर करना चाहा, तब तक मरीज की मृत्यु हो चुकी थी.

"क्लिनिक के संचालक डॉक्टर आरके प्रसाद की पत्नी डॉ. कुमारी दीपशिखा ने निकहत का इलाज किया था. उन्होंने काफी देर तक इलाज करने के बाद मरीज को रेफर किया, तब तक निकहत की मौत हो चुकी थी."- परिजन

बीएएमएस द्वितीय वर्ष की छात्रा है डॉक्टर: डॉक्टर आरके प्रसाद की पत्नी डॉ. कुमारी दीपशिखा बीएएमएस द्वितीय वर्ष की छात्रा है. परिजनों का आरोप है कि दीपशिखा के गलत इलाज के कारण ही मरीज की मौत हुई है. वहीं ढाका थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्लिनिक पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया गया है.

"परिजनों ने इलाज के दौरान लापरवाही की वजह से महिला की मौत पर आवेदन दिया है. क्लिनिक के संचालक को हिरासत में लिया गया है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है."-मुकेश चंद्र कुमर, थानाध्यक्ष ढाका

ABOUT THE AUTHOR

...view details