मोतिहारी:बिहार केमोतिहारी नगर निगम और अरेराज नगर पंचायत के चुनाव परिणाम आ गया है. मोतिहारी नगर निगम के सभी 46 वार्डों के अलावे मेयर और उपमेयर का परिणाम घोषित हो गए हैं. मोतिहारी नगर निगम के मेयर पद पर प्रीति कुमारी ने जीत दर्ज की है. जबकि उपमेयर पद पर लालबाबू गुप्ता की जीत हुई है. मोतिहारी नगर निगम में प्रीति गुप्ता ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम उम्मीदवार और बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना को 15,004 वोट से हराया है. इस चुनाव में प्रीति कुमारी को कुल 43,741 मत मिले हैं. वहीं उपमेयर बने लालबाबू गुप्ता 17558 वोट मिले हैं. जबकि लालबाबू ने अपने निकटतम प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार सिंह को 4019 वोट से पराजित किया है.
ये भी पढ़ें-Bihar Nagar Nigam Election 2022: नालंदा में वोटिंग के दौरान बवाल, दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच पथराव
नगर निगम चुनाव के परिणाम में प्रीति गुप्ता की जीत: दरअसल,मोतिहारी नगर निगम के मेयर पद पर कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. बीजेपी के कई बड़े नेता एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे. जिस कारण मेयर के चुनाव में भाजपा के सारे समीकरण ध्वस्त हो गए. जिसके कारण संगठनात्मक मजबूती की पोल खुल गई. इस संग्राम में प्रत्याशी प्रीती गुप्ता की रणनीति भाजपा के कई दिग्गजों पर भारी दिखी.
"इस चुनाव के परिणाम में जनता की जीत हुई है. हमारी पहली प्राथमिकता होगी कि पूरे नगर को कचरा और प्रदूषणमुक्त किया जाए. इसके अलावा नगर के विकास के लिए हर वह काम किया जाएगा जो जनता के हित में होगा."प्रीति कुमारी, नवनिर्वाचित मेयर,मोतिहारी