मोतिहारी: जन सुराज यात्रा पर निकले प्रशांत किशोरपूर्वी चंपारण जिला के विभिन्न प्रखंडों का दौरा करते हुए चिरैया पहुंचे. प्रशांत किशोर ने बारा जयराम गांव स्थानीय लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना. प्रशांत किशोर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर (Attack on Modi in Jan Suraj Yatra) निशाना साधते हुए कहा कि आजकल युवाओं को पाकिस्तान, चाइना और मोदी जी का 56 इंच का सीना दिखाई दे रहा है. लेकिन उसको अपने मां-बाप,भाई-बहन की स्थिति नहीं दिख रही है. जिसका शरीर सुख गया है.
इसे भी पढ़ेंः प्रशांत किशोर ने कहा-'राजद के 15 वर्षों के शासनकाल में बिहार गर्त में चला गया'
स्वच्छता अभियान से लूटः यहां बेहतर स्कूल, कॉलेज, अस्पताल नहीं है जो सबकी पहली जरूरत है. मोदी जी को मालूम है कि जब तक बिहार के युवा इस तरह भ्रमित रहेंगे, तब तक बिहार में फैक्ट्री, रोजगार और विकास की जरूरत नहीं है. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में रोड पर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है. क्योंकि आस पास सिर्फ गंदगी दिखाई देती है. बिना गमछे के लोग सड़क पर पैदल नहीं चल सकते. स्वच्छता अभियान से बिहार में कोई बदलाव तो नहीं आया है, हालांकि लूट बहुत हुई है.