बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रशांत किशोर बोले-"युवाओं को मोदी जी का 56 इंच का सीना दिखाई दे रहा, मां-बाप की स्थिति नहीं दिखती" - प्रशांत किशोर मोदियाबिंद

जन सुराज यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर (Prashant Kishors Jan Suraj Yatra)पूर्वी चंपारण जिला के विभिन्न प्रखंडों का दौरा करते हुए चिरैया पहुंचे. प्रशांत किशोर ने बारा जयराम गांव लोगों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला किया. यहां उन्होंने युवाओं में एक बीमारी होने का भी जिक्र किया. वीडियो में देखिये क्या है वो बीमारी.

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर

By

Published : Dec 8, 2022, 11:01 PM IST

मोतिहारी: जन सुराज यात्रा पर निकले प्रशांत किशोरपूर्वी चंपारण जिला के विभिन्न प्रखंडों का दौरा करते हुए चिरैया पहुंचे. प्रशांत किशोर ने बारा जयराम गांव स्थानीय लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना. प्रशांत किशोर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर (Attack on Modi in Jan Suraj Yatra) निशाना साधते हुए कहा कि आजकल युवाओं को पाकिस्तान, चाइना और मोदी जी का 56 इंच का सीना दिखाई दे रहा है. लेकिन उसको अपने मां-बाप,भाई-बहन की स्थिति नहीं दिख रही है. जिसका शरीर सुख गया है.

इसे भी पढ़ेंः प्रशांत किशोर ने कहा-'राजद के 15 वर्षों के शासनकाल में बिहार गर्त में चला गया'

प्रशांत किशोर ने बारा जयराम गांव लोगों से संवाद किया.

स्वच्छता अभियान से लूटः यहां बेहतर स्कूल, कॉलेज, अस्पताल नहीं है जो सबकी पहली जरूरत है. मोदी जी को मालूम है कि जब तक बिहार के युवा इस तरह भ्रमित रहेंगे, तब तक बिहार में फैक्ट्री, रोजगार और विकास की जरूरत नहीं है. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में रोड पर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है. क्योंकि आस पास सिर्फ गंदगी दिखाई देती है. बिना गमछे के लोग सड़क पर पैदल नहीं चल सकते. स्वच्छता अभियान से बिहार में कोई बदलाव तो नहीं आया है, हालांकि लूट बहुत हुई है.

जनता बाप-बाप कर रहीः बिहार के किसी गांव से गुजरते वक्त देख कर ही समझ आ जाता है कि यह महादलित की बस्ती है या सम्रांत समाज की बस्ती है. महादलितों के नाम पर सरकार हजारों करोड़ों रुपया खर्चा कर रही है, लेकिन आज तक उनकी दुर्दशा में कोई बदलाव नहीं आया है. यहां ज्यादातर लोगों के घरों में रहने के लिए चौकी और खटिया भी उपलब्ध नहीं है. सरकार केवल हजारों करोड़ों रुपया लूटने का काम कर रही है और जनता बाप-बाप कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः 'झंडा लेके घूमे से समाज सुधरे वाला नईखे, जेकरा के लोग चुन के निकाली उहे विधायक बनी'

कदमवा के जेएलएनएम कॉलेज में रात्रि विश्राम: जन सुराज पदयात्रा के 68 वें दिन गुरुवार को चिरैया प्रखंड के बड़ा जयराम गांव स्थित पदयात्रा शिविर में दिन की शुरुआत सर्व धर्म प्रार्थना से हुई. इसके बाद प्रशांत किशोर ने पदयात्रा शिविर में स्थानीय लोगों के साथ संवाद किया. उसके बाद प्रशांत किशोर की पदयात्रा गहई से होते हुए दक्षिणी टोला गुरमिया, बगही भेलवा, कदमवा से पुरनहिया पहुंची. वहां से चलकर प्रशांत किशोर का पदयात्रा कदमवा के जेएलएनएम कॉलेज में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details