बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी- 'नीतीश को बिहार यात्रा में प्रदर्शन और अप्रिय घटनाएं देखने को मिलेगी' - Etv Bharat News

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election strategist Prashant Kishor) ने सीएम नीतीश कुमार के बिहार यात्रा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नीतीश जी अगर यात्रा करेंगे तो सारे सरकारी अमला और सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद अप्रिय घटना देखने-सुनने को मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर...

प्रशांत किशोर बोले: नीतीश कुमार के बिहार यात्रा में होगा विरोध
प्रशांत किशोर बोले: नीतीश कुमार के बिहार यात्रा में होगा विरोध

By

Published : Dec 31, 2022, 6:02 PM IST

प्रशांत किशोर का बयान

मोतिहारी:जन सुराज पदयात्रा(Jan Suraj Padyatra) पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के पूर्वी चंपारण के केसरिया में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नए वर्ष के जनवरी में नीतीश कुमार के संभावित यात्रा पर तंज कसा (Prashant Kishor Targets CM Nitish Kumar Visit To Bihar) है. उन्होंने कहा कि मैं आज एक भविष्यवाणी आपको नीतीश जी के बारे में बताता हूं. नीतीश जी अगर यात्रा करेंगे तो उस यात्रा में सारे सरकारी अमला और सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद आपको अप्रिय घटना देखने-सुनने को मिलेगी. इस बात को आप एडवांस में लिख कर रख लीजिए. मैंने जनता के अंदर उनके खिलाफ रोष को देखा है. जो बढ़ता जा रहा है.

ये भी पढ़ें-प्रशांत किशोर का नीतीश पर तंज- 'तेजस्वी यादव को बिहार का CM बना दीजिए'

8 जनवरी को होगा जन सुराज पदयात्रा का जिला सम्मेलन:प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग जन सुराज से जुड़ना चाहते हैं और इसके संस्थापक सदस्य बनना चाहते हैं. उसकी बहुत बड़ी संख्या है आगामी 8 जनवरी को मोतिहारी में जन सुराज पदयात्रा का जिला सम्मेलन है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे और इसके संस्थापक सदस्य बनेंगे. निमंत्रित किए गए सारे लोग इस बात पर चर्चा करेंगे कि जन सुराज अभियान को आगे कैसे बढ़ाया जाए. अलग-अलग प्रखंड से आए हुए लोगों को इस बात की पूरी आजादी होगी कि वे यह बतायें की इसे गैर-राजनीतिक रहने दिया जाए, या इसे दल में परिवर्तित किया जाए.


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में भ्रष्टाचार:प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में हो रहे भ्रष्टाचार पर बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि ज्यादातर लोगों को पांच किलो अनाज नहीं मिलता है. उन्हें चार या साढ़े चार किलो हीं अनाज मिलता है. व्यवस्थित तरीके से 40 रुपया प्रति क्विंटल के हिसाब से पीसी काटकर विधायक से लेकर अफसर और जनप्रतिनिधि तक बंटवारा होता है. मौजूदा समय में सरकार की दो योजनाएं चल रही . जिसमें भाजपा विधायक समेत जनप्रतिनिधि और अफसर मिलकर 40 रुपया प्रति क्विंटल पीसी ले रहे हैं. जिसकी वजह से लाभार्थियों को पांच के बजाए 4 या साढ़े चार किलो हीं अनाज मिल रहा है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में भाजपा के ज्यादातर विधायक भी भ्रष्टाचार में शामिल हैं.

"नीतीश जी अगर यात्रा करेंगे तो उस यात्रा में आपको अप्रिय घटना देखने-सुनने को मिलेगी. बिहार में अबतक जो सबसे बड़ी समस्या निकल कर आई है. वह बेरोजगारी और पलायन है. यह बात तो पटना में बैठकर भी कही जा सकती है लेकिन पदयात्रा के दौरान जब हम गांव से गुजर रहे हैं. तब इसकी विकरालता का अनुभव हो रहा है." :-प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details