बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BSSC Paper Leak: बोले प्रशांत किशोर- 'गलती हमलोगों की..चोर दलालों को सौंपी सत्ता' - चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर

मोतिहारी में प्रशांत किशोर ने बीएसएससी पेपर लीक (bssc cgl question leak) का जिक्र करते हुए कहा कि गलती हम लोगों की है, जो चोर-दलालों को सत्ता की चाबी सौंप दी हैं. आज हमने गलत लोगों को सत्ता पर बैठा रखा है. वे अभ्यार्थी जो कई साल से तैयारी कर रहे हैं. उनसे जाकर पूछिए कि पेपर लीक होने का दर्द कैसा होता है. पढ़ें पूरी खबर..

बीएसएससी पेपर लीक पर प्रशांत किशोर का बयान
बीएसएससी पेपर लीक पर प्रशांत किशोर का बयान

By

Published : Dec 24, 2022, 7:54 PM IST

बीएसएससी पेपर लीक पर प्रशांत किशोर का बयान

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में जन सुराज पदयात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बीएसएससी पेपर लीक को लेकर बड़ा बयान (Prashant Kishor statement on BSSC Paper Leak) दिया है. उन्होंने कहा कि गलती हम लोगों की है, जो चोर-दलालों को सत्ता की चाबी सौंप दी हैं. आज बिहार में सबसे ज्यादा परीक्षार्थी परेशान हैं, जो सालों से मेहनत करने के बाद भी सही से परीक्षा भी नहीं दे पा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः जनता जात और धर्म में ही उलझी रहती है, बिहार को यहां के लोग ही सुधार सकते हैं: PK

पीके ने किया सरकार पर हमलाःपीके ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज बिहार में किसान परेशान हैं. इससे ज़्यादा परीक्षार्थी परेशान हैं, जो सालों से मेहनत करने के बाद भी सही से परीक्षा भी नहीं दे पा रहे हैं. बिहार में शायद ही ऐसी कोई परीक्षा हो. जिस पर कोई सवाल खड़ा नहीं हो रहा हो. बीते महीने हमने देखा बीपीएससी का पेपर लीक हो गया. हर बार ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि सत्ता में बैठे लोग और बड़े आदमी पहले से ही मिलीभगत कर ले रहे हैं. आज गरीब को ऐसी परिस्थतियों में डाल दिया गया है कि उनको इस मुसीबत से निकलने का रास्ता नहीं दिख रहा है.

"गलती हम लोगों की है, जो चोर-दलालों को सत्ता की चाबी सौंप दी हैं. आज बिहार में सबसे ज्यादा परीक्षार्थी परेशान हैं, जो सालों से मेहनत करने के बाद भी सही से परीक्षा भी नहीं दे पा रहे हैं. वे अभ्यार्थी जो कई साल से तैयारी कर रहे हैं. उनसे जाकर पूछिए कि पेपर लीक होने का दर्द कैसा होता है"-प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

शिवहर से पूर्वी चंपारण पहुंचे प्रशांत किशोरः शिवहर की अपनी यात्रा पूरी कर एकबार फिर पूर्वी चंपारण जिला में प्रशांत किशोर ने प्रवेश किया है. प्रशांत किशोर ने कई पंचायतों और गांवों में ग्रामीणों से संवाद किया. वहीं मधुबन में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने बीएसएससी पेपर लीक का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आज हमने गलत लोगों को सत्ता पर बैठा रखा है. वे अभ्यार्थी जो कई साल से तैयारी कर रहे हैं, उनसे जाकर पूछिए कि पेपर लीक होने का दर्द कैसा होता है.

बिहार को सुधारने मंगल ग्रह ने नहीं आएंगे लोगःप्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में पहले ही 50 नेता दल बना कर बैठे हैं. आज जो भी नेता आता है, वह दल बना कर बैठ जाता है. वह सोचते हैं कि हम हैं आपके नेता और हमारे बाद हमारा बेटा नेता होगा. यह जानते हुए भी कि ऐसे दल न कभी आपका भला कर सकते हैं, न भला सोच सकते हैं. जनता भी सब जानते हुए उन्हें वोट देती है. अगर यही हाल रहा तो बिहार की आने वाली पीढ़ी की जिंदगी इसी बदहाली और गरीबी में बीतेगी. बिहार को कोई सुधार सकता है, तो वह खुद बिहार के लोग हैं. बिहार को सुधारने के लिए मंगल ग्रह से लोग नहीं आयेंगे.

जात-पात के नाम पर बर्बाद हो रहा युवाओं का भविष्य: प्रशांत किशोर ने कहा कि आप जब तक जात और धर्म के आधार पर वोट देते रहेंगे. तब तक आपका विकास कभी नहीं होगा. आप पुलवामा के नाम पर वोट देंगे, तो आपको आपके हक का पेंशन भी नहीं मिलेगा. ये आपके कर्मों का नतीजा होगा. बिहार के जवान आज पढ़ लिख कर घर में बेरोजगार बैठा है और बिहार का परिवार जात-पात खोजने में लगा है.

लालू-नीतीश ने ध्वस्त कर दी शिक्षा व्यवस्थाः उन्होंने कहा आज लालू जी का बेटा दसवीं भी पास नहीं किया है और उनको चिंता है कि मेरा बेटा मुख्यमंत्री कैसे बन जाए. बिहार की जनता जात और धर्म में ही उलझी रह जाती है. लालू-नीतीश के राज में पूरे बिहार की शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. पिल्लू लगे खिचड़ी स्कूल में बच्चों को बांटा जा रहा है और उसको खा कर आपका बच्चा कलक्टर नहीं बनेगा. अगर यही स्थिति रही तो मजदूरी के अलावा आपका बच्चा कुछ नहीं करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details