बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार की जमीन पर नेताओं और व्यवस्थाओं ने काई लगा दिया है' : प्रशांत किशोर - ETV Bharat Bihar

प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति पर लगातार प्रहार करते नजर आ रहे हैं. नीतीश-लालू के साथ-साथ बीजेपी पर भी हमलावर दिखाई पड़ते हैं. उन्होंने एक बार फिर से कहा कि बिहार की इस स्थिति के लिए नेता जिम्मेदार हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Prashant Kishor
Prashant Kishor

By

Published : Dec 29, 2022, 10:22 PM IST

पूर्वी चंपारण : जन सुराज पदयात्रा के दौरान पूर्वी चंपारण में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर (Prashant Kishor Jan Suraj Padyatra) ने कहा कि बिहार के जमीन में कोई कमी नहीं है, यहां की जमीन पर नेताओं और व्यवस्थाओं ने काई लगा दिया है. आज हमें बाहर के लोग बेवकूफ समझते हैं. हम बेवकूफ नहीं है, यहां की व्यवस्थाओं ने हमें बेवकूफ बना दिया है.

ये भी पढ़ें - बिहार में पेपर लीक होना नई बात नहीं, प्रश्नपत्र आउट हुए बिना परीक्षा होना खबर है: PK

''जिस दिन बिहार की जनता जाग जाएगी और अपने परिवार के लिए सही सरकार चुन कर लाएगी, उस दिन उनके लिए विकास की धारा खुद बहने लगेगी. आज हमारे नौजवान भाई 10-15 हजार की नौकरी पाने के लिए दूसरे राज्यों में भटकते हैं. क्या अगर व्यवस्थाओं को सुधारा गया तो यही लोग बिहार में रोजगार पैदा नहीं कर सकते? बिल्कुल कर सकते हैं! हम बिहारियों में ताकत की कोई कमी नहीं है. कमी है तो आत्मविश्वास की जिसमें नेता और सिस्टम ने घुन लगा दिया है.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

'पहले बाबूजी चुनाव जीतते थे अब उनका बेटा जीत रहा है' : वहीं, कल्याणपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू का डर दिखा कर भाजपा आपका वोट ले रही है और भाजपा का डर दिखा कर लालू जी वोट ले रहे हैं. बिहार में लोगों की समस्याओं का समाधान इसलिए नहीं हो रहा, क्योंकि जनप्रतिनिधियों के मन से हार का डर खत्म हो चुका है. उन्हें यह अहसास हो गया है कि बिना कुछ काम किए भी वे हर बार की तरह चुनाव जीत लेंगे. पहले बाबूजी जीत रहे थे, अब उनका बेटा भी जीत रहा है.

पदयात्रा का अनुभव साझा करते हुए प्रशांत किशोर ने बताया कि पदयात्रा के दौरान लोग उन्हें बता रहे हैं कि शिक्षा का कोई साधन नहीं है. हर सरकारी योजना में भ्रष्टाचार है, किसानों के खेतों को पानी नहीं मिल पा रहा है. गली-सड़क की हालत खराब हैं, इसके बावजूद जब आप लोग वोट देने जाते हैं तब ये सारी बातों को भुला कर जात-पात, धर्म, और लालू के जंगल राज या भाजपा को जीताने के लिए वोट करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details