बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारीः जिलाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रकाश अस्थाना, कार्यकर्ताओं ने किया अभिनंदन

जिलाध्यक्ष ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम का जिले की राजनीति में कोई असर नहीं पड़ेगा. भाजपा कार्यकर्ता जन-जन तक जाएंगे और जिले की सभी विधानसभा सीट पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करेंगे.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Dec 25, 2019, 1:00 PM IST

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिले के बीजेपी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. मोतिहारी नगर भवन में आयोजित इस समारोह में बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष को शॉल और फूलों का माला पहनाकर अभिनंदन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं में उन्हें माला पहनाने की होड़ लगी रही. समारोह में सांसद राधा मोहन सिंह और कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार भी शामिल हुए.

झारखंड चुनाव परिणाम पर बोले
प्रकाश अस्थाना ने झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम पर कहा कि जिले की राजनीति में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि ये समसामयिक राजनीतिक परिणाम हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वी चंपारण के भाजपा कार्यकर्ता इस चनौती को स्वीकार करते हुए जन-जन तक जाएंगे और जिले की सभी विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करेंगे.

कार्यक्रम में सांसद राधा मोहन सिंह भी रहे मौजूद

विपक्ष फैला रहा भ्रम
सीएए और एनआरसी का हो रहे विरोध पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष भ्रम फैला रही है. धीरे-धीरे जनता इसकी हकीकत को समझ रही है. अब देशभर में लोग इसके समर्थन में सड़कों पर उतर रहे हैं. इस कानून से किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. इस कानून में नागरिकता छीनने की नहीं बल्कि देने की बात कही गई है.

पेश है खास रिपोर्ट

निर्विरोध निर्वाचित
बता दें कि नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना लगातार दो बार मोतिहारी नगर परिषद् के चेयरमैन रह चुके हैं और जिले में भाजपा के सक्रिय सदस्य माने जाते हैं. ये पूर्वी चंपारण बीजेपी जिलाध्यक्ष के रुप में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details