बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लापरवाही की इंतहाः श्मशान घाट पर खुले में फेंकी जा रही पीपीई किट

देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण लगातार मौतें हो रही हैं. वहीं बिहार के मोतिहारी से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर लोगों की लापरवाही का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. यहां लोग पीपीई किट को खुले में ही फेंक कर जा रहे हैं, देखें रिपोर्ट

PPE kit
PPE kit

By

Published : May 7, 2021, 11:25 AM IST

Updated : May 7, 2021, 1:42 PM IST

लापरवाही की इंतहाः श्मशान घाट पर खुले में फेंकी जा रही पीपीई किट

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी):कोरोनासंक्रमण के बढ़ने और लगातार संक्रमित लोगों की मौतों का आंकड़ा बढ़ने से लोगों में भय बना हुआ है, लेकिन बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग हो या आम जनता कोई भी सावधानी बरतने के लिए तैयार नही है. शहर के श्मशान घाट पर संक्रमित शव का अंतिम संस्कार कर पीपीई किट वही फेंक दी गई, जिससे आने-जाने वाले लोगों को भी संक्रमण का खतरा बना हुआ है.

यह भी पढ़ें -कोरोना में मर गईं मानवीय संवेदनाएं! सब पहले से तय है फिर भी 'मुक्ति' के नाम पर मची है लूट

पीपीई किट से पट रहा श्मशान घाट
मोतिहारी शहर के छोटा बरियारपुर में बाईपास के पास धनौती नदी के किनारे कोरोना पीड़ित मरीजों का दाह संस्कार किया जा रहा है. लेकिन वहां सरकारी स्तर पर दाह संस्कार करने के लिए आने वाले कर्मी पीपीईकिट को नष्ट नहीं करते, बल्कि वहीं फेंक कर चले जाते हैं.

पूरा श्मशान घाट पीपीई किट से पटा पड़ा है जो हवा के झोंके से उड़कर इधर-उधर जा रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार शव जलाने आने वाले कर्मियों को कई बार पीपीई किट नष्ट करने के लिए कहा है, लेकिन वे सुनते हीं नहीं. लोगों की इस हरकत से हवा में संक्रमण का खतरा और बढ़ सकता है. बावजूद इसके लोग पीपीई किट को डिस्पोज करने की बजाय खुलेआम फेंक रहे हैं

संक्रमण को न्योता

संक्रमण का खतरा
"एम्बुलेंस से कोरोना संक्रमित मरीज का शव लेकर आने वाले लोग शव जलाने के बाद पीपीई किट खुले में छोड़कर चले जा रहे हैं. हवा के झोंके से पीपीई किट उड़कर इधर-उधर जा रहे हैं. श्मशान घाट से सटा घर है, बच्चे बाहर खेलते रहते हैं. उनके संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है."-सीएल दास, स्थानीय

देखें वीडियो

सीएल दास ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को भी ट्वीट किया और शव लेकर आने वालों को भी कई बार पीपीई किट नष्ट करने के लिए कहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

यह भी पढ़ें -कोरोना से मौत के बाद दो दिन तक घर में पड़ी रही लाश, दुर्गंध आने पर JCB से उठा किया गया अंतिम संस्कार

Last Updated : May 7, 2021, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details