मोतिहारी: शहर के बलुआ व्यवसायी संघ का सत्र 2021 के कमेटी के लिए पदस्थापना समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में डीएम शीर्षत कपिल अशोक, एसपी नवीन चंद्र झा, सेल्स टैक्स के संयुक्त आयुक्त मोहन कुमार और नगर परिषद की मुख्य पार्षद अंजू देवी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थी. समारोह में सत्र 2021 के लिए सर्वसम्मति से राजीव कुमार को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया.
व्यवसायियों का महत्व है असाधारण
समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि अब यह समय आ गया है. जब व्यवसाय का महत्व लोगों के समझ में आने लगा है. जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान के साथ जय व्यवसाय आज के समय की मांग है. इसलिए समाज में व्यवसायियों का महत्व असाधारण है.