बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: तीन प्रखंडों के 42 पंचायतों में मतदान, चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा सील - Polling in 42 panchayats in Motihari

जिला में सातवां चरण के तहत तीन प्रखंडों में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. छौड़ादानो प्रखंड के कई पंचायतों की सीमा नेपाल से जुड़ती है और मतदान को लेकर भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

border
border

By

Published : Nov 15, 2021, 3:57 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण ( East Champaran ) जिला में सातवां चरण के तहत तीन प्रखंडों में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. जिला के मेहसी, संग्रामपुर और छौड़ादानो प्रखंड के 42 पंचायतों ( Bihar Panchayat Elections ) में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदानचल रहा है. हालांकि, छौड़ादानो प्रखंड के कई पंचायतों की सीमा नेपाल से जुड़ती है और मतदान को लेकर भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-प्रशासन के सख्त निर्देश- 'शराब बांटने वाले प्रत्याशियों पर होगी कड़ी कार्रवाई'

भारत-नेपाल सीमा पर दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां गश्त कर रही है. वाहनों के आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. जिन लोगों को ज्यादा जरुरी है. उन लोगों से पूछताछ और उन लोगों का तहकीकात करके ही आने-जाने दिया जा रहा है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच सातवें चरण का मतदान जारी

जिला के छौड़ादानो प्रखंड के 15 पंचायतों में मतदान हो रहा है. जिस प्रखंड के कई गांव की सीमा नेपाल से जुड़ती है. मतदान के दौरान नेपाल सीमा पर उपद्रवी तत्वों के आवाजाही को रोकने के उद्देश्य से बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी गई है. इसके अलावा जिला के मेहसी प्रखंड के 13 पंचायत और संग्रामपुर प्रखंड के 14 पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details