मोतिहारी :कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन को सफल बनाने में पुलिस कर्मियों का अहम योगदान है. लोग उनकी सख्ती का भी बुरा नहीं मान रहे हैं. लोगों को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस कर्मी 24 घंटा भूख प्यास का परवाह किए बगैर ड्यूटी बजा रहे हैं. वहीं पुलिसकर्मी लोगों को तरह-तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ भी पढ़ा रहे हें. साथ ही पुलिस कर्मी गीतों के माध्यम से भी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
'दुष्ट कोरोना लगा हुआ जब जीवन ज्योति बुझाने में, एकजुट हों लड़ें सभी हम उसको मार भगाने में' - कोविड -19
मोतिहारी में लॉकडाउन के बीच नगर इंस्पेक्टर का कोविड -19 के खिलाफ गाया हुआ गीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंपेक्टर ने स्वरचित गीत को खुद गाया भी है. जिसकी प्रशंसा लोग खुब कर रहे हैं.
नगर इंस्पेक्टर का जागरुकता गीत हो रहा है वायरल
मोतिहारी नगर थाना के इंस्पेक्टर अभय कुमार का एक वीडियो जिले में वायरल हो रहा है. जिसमें अभय कुमार कोरोना संक्रमण और उससे बचाव को लेकर गीत को गा रहे हैं. गीत को उन्होंने खुद लिखा है. जिस गीत का शीर्षक "कोरोना भूत" है. 5 मीनट के लंबा वीडियो में इंस्पेक्टर अभय कुमार कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को अपने गीतों के माध्यम से जागरुक करते हुए दिख रहे हैं. जिसकी सराहना सभी लोग खूब कर रहे हैं.
लोगों को जागरुक करने के लिए लिखा गीत
इंस्पेक्टर अभय कुमार शहरी क्षेत्र में लॉकडाउन को सफल बनाने में दिन-रात एक किए हुए हैं. सुबह से लेकर शाम तक माईकिंग के अलावा शहरी क्षेत्रों में पेट्रॉलिंग भी कर रहे हैं. इन सबके बीच समय निकालकर उन्होंने कोरोना महामारी के बचाव को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए खुद हीं एक गीत भी लिख डाला है. कोविड-19 को लेकर हुए लॉकडाउन में जारी सरकारी दिशा निर्देशों का पालन कराने के लिए पुलिस वाले हर उपाय कर रहे है. सख्ती के साथ हीं जागरुकता गीत से भी लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का पाठ पढ़ाया जा रहा है. वहीं, इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि लोगों की सुरक्षा हीं हमारी प्राथमिकता है, लेकिन लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक के उद्देश्य से ड्यूटी के दौरान हीं गीत को लिखा है.