मोतिहारी: जिला के रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र में हत्याकांड के आरोपियों के घर की पुलिस ने कुर्की जब्ती की. रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र के विनय सहनी हत्याकांड में हुए कुर्की जब्ती के दौरान दंडाधिकारी के रूप में तुरकौलिया के सीओ संतोष कुमार मौजूद थे. सीओ ने कहा कि कोर्ट से निर्गत वारंट के आधार पर कुर्की जब्ती किया गया है.
चाकू से गोदकर हुई थी विनय की हत्या
बता दें कि, जुलाई 2020 में ओपी क्षेत्र के रघुनाथपुर के रहने वाले विनय सहनी की हत्या घरारी की जमीन को लेकर उसके चचेरे भाई जितेंद्र सहनी ने चाकू गोदकर कर कर दी थी. बचाने गई विनय की मां रेणु देवी, उसकी पत्नी कविता देवी समेत सात लोगों को आरोपियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया था. घटना को लेकर विनय सहनी की पत्नी ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी.